मोहाली 7 नवंबर (गीता)।यादविन्दरा पब्लिक स्कूल, मोहाली ने बी. के. बिरला सैंटर फार एजुकेशन, पुणे में हुई अंडर-14 आल इंडिया आई. पी. एस. सी. क्रिकेट चौंपियनशिप में रनरअप ट्राफी जीती ली है। 20 ओवरों के फॉर्मेट वाले मुकाबलों में पिछले साल की अंडर-14 चौंपियन वाई. पी. एस. मोहाली को फाईनल में माडर्न स्कूल बाराखम्बा रोड, नयी दिल्ली ने हरा दिया।
वाई. पी. एस., मोहाली के डायरैक्टर, मेजर जनरल टी. पी. एस. वड़ैच ने टीम और कोच प्रवीण सिंह को बधाई संदेश में कहा कि आल इंडिया आई. पी. एस. सी. अंडर- 14 क्रिकेट चौंपियनशिप, जिसमें देश के चोटी के 21 स्कूलों ने हिस्सा लिया था, उसमें बढ़िया प्रदर्शन करके बच्चों ने पंजाब और वाई. पी. एस. दोनों का सम्मान बढ़ाया है। पहले टूर्नामैंट के सेमी फाईनल मुकाबले में वाई. पी. एस. मोहाली ने मेजबान बी. के. बिरला सैंटर फार एजुकेशन को 87 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये 19 ओवरों में हरा दिया। मेयो कालेज अजमेर के विरुद्ध कुआरटर फाईनल मैच के दौरान वाई. पी. एस. मोहाली ने निर्धारित 20 ओवरों में 121 रनों का लक्ष्य रखा, परन्तु मेयो कालेज 19 ओवरों में सिर्फ 100 रनों पर ही सिमट गई। इससे पहले लीग दौर में हिस्सा लेने वाली 21 टीमों को 5 पूलों में बांटा गया था, वाई. पी. एस. मोहाली अजेतू रही, पहले मैच में मोती लाल नेहरू स्पोर्टस स्कूल, राय, सोनीपत के खि़लाफ खेला और उसको केवल 71 रनों तक निपटा दिया और वाईपीऐस ने सिर्फ 16 ओवरों में ही निर्धारित लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल की। दूसरे लीग मैच में वाई. पी. एस. मोहाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुये ‘द डेली कालेज इन्दौर के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा, परन्तु डेली कालेज इन्दौर सिर्फ 100 रन ही बना सकी। आखिरी लीग मैच में वाई. पी. एस. ने पाईनगरूव स्कूल सोलन के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा जो 20 ओवरों में सिर्फ 97 रन ही बना सकी। वाई. पी. एस. मोहाली के कप्तान हरजगतेशवर सिंह खैहरा को टूर्नामैंट का बैस्ट विकेटकीपर चुना गया। खैहरा ने 11 खिलाड़ियों को विकेट के पीछे अपना शिकार बनाया जिसमें 5 स्टम्पिंग, 5 काट- बिहाइंड, 1 रन आउट के इलावा 4 रन आउट में भी मदद की।