विधानसभा क्षेत्र विधायक कुलवंत सिंह द्वारा डेंटल वर्ल्ड क्लिनिक का हुआ उद्घाटन

By Firmediac news Jul 31, 2023
Spread the love


हर रविवार जांच और इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा

मोहाली 31 जुलाई (गीता)। मोहाली के सेक्टर 69 में डेंटल वर्ल्ड क्लिनिक का उद्घाटन विधायक कुलवंत सिंह द्वारा किया गया, जिसमें हर रविवार को जांच और इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा, साथ ही इस नए डेंटल वर्ल्ड क्लिनिक में इस विशेष सप्ताह के तहत 31 जुलाई से 6 अगस्त तक जांच और इलाज के लिए जनता को खुला निमंत्रण दिया गया है। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र विधायक ने कहा कि आम जनता यहां आकर इस क्लिनिक की सेवाओं का लाभ उठा सकती है। यह क्लिनिक युवा दंत चिकित्सकों डॉ. सबनूर औजला संधू एमडीएस और डॉ. आइना एमडीएस द्वारा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जनता को बहुत सस्ती और उच्च गुणवत्ता पर सेवाएं प्रदान करने के लिए खोला गया है, जहां जरूरतमंद मरीज आ सकते हैं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्लीनिक मकान नंबर 2744, सेक्टर 69 मोहाली में स्थित है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *