विधायक कुलवंत सिंह जैसा मेहनती-ईमानदार और कर्मठ नेता आप पार्टी को ही नहीं , बल्कि पंजाब को भी जरूरतः डा रविदर कहा, जायज कामों के लिए विधायक कुलवंत सिंह हमेंशा उपलब्ध

By Firmediac news Sep 19, 2023
Spread the love

विधायक कुलवंत सिंह जैसा मेहनती-ईमानदार और कर्मठ नेता
आप पार्टी को ही नहीं , बल्कि पंजाब को भी जरूरतः डा रविदर
कहा, जायज कामों के लिए विधायक कुलवंत सिंह हमेंशा उपलब्ध

Firmedia C News Channel Team 

मोहाली 19 सितंबर। विधायक कुलवंत सिंह जैसा मेहनती-ईमानदार और कर्मठ नेता सिर्फ आप पार्टी को ही नहीं , बल्कि पंजाब को भी जरूरत। उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी जिला मोहाली से आप लीडर डा रविंदर कुमार ने बातचीत में व्यक्त किए । डा रविन्दर का कहना है कि स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह की ईमानदारी और मेहनत पर कोई शक नही है, वह एक ऐसा नेता व विधायक हैं जो विधायक बनने के बाद मोहाली विधानसभा क्षेतर के लोगों की सभी तरह की समस्याओं के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं और जहां कहीं जो विधायक स्तर का काम भी नहीं होता और लोगों की समस्याएं सामने आती हैं उसे भी दूर करवाते हैं। डा रविदर का कहना है कि जो विरोधी राजनीतिक र्पािर्टयों के लोग बोलते थे कि विधायक के पास अपने काम के अलावा किसी अन्य के लिए फुरस्त नहीं है आज उनकी बोलती बंद हो गई है और आए दिन लोग , युवा, गांव के पंच-सरंपच आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं, और उनकी समस्याओं को विधायक सुन ही नहीं रहे , बल्कि हल भी करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोहाली एमएलए नाम का एक वाटसअप ग्रुप बनाया गया है जिसमें हर किसी को अपनी समस्या या बात रखने का मौका दिया जाता है यदि किसी भी समस्या की बात सामने आती है तो ग्रुप में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारी तुरंत एक्शन लेते हुए समस्या का समाधान कर रहे हैं और इस ग्रुप को बकादेतौर पर विधायक कुलवंत सिंह की देख रेख में संचालित किया जा रहा है। आप लीडर डा रविंदर का कहना है कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी पर भरेासा जताया है और पंजाब के भगवंत मान व आप पार्टी के सभी लीडर, पार्टी कार्यकर्ता लोगांें की उम्मीदों पर खरा उतरेंगें। डा रविंदर ने लोगों से अपील की है कि मौजूदा सरकार और स्थानीय विधायक की ओर से नशे आदि के खिलाफ मुहिम चलाई गई है और कोई भी अपराधिक गतिविधि हो रही है जिससे लोगों की लूट या कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत आदि की मांग कर रहा है तो वह अपनी बात रखे और आरोपितों के खिलाफ जल्द उचित कार्रवाही होगी, इसके अलावा शिकायतकर्ता व पीडित का नाम भी गुप्त रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि जायज कामों के लिए विधायक कुलवंत सिंह मोहाली के लोगों के लिए हमेंशा उपलब्ध हैं और वह बिना किसी डर भय के संपर्क कर सकते हैं।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *