व्यापारियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू करने के लिए हम मुख्यमंत्री से संपर्क करेंगेः विनीत वर्मा

By Firmediac news Aug 21, 2023
Spread the love

मोहाली 21 अगस्त (गीता)। आम आदमी पार्टी के व्यापार विंग के प्रदेश अध्यक्ष विनीत वर्मा ने कहा कि पंजाब के व्यापारियों के जीएसटी और वैट के लंबे समय से लंबित मुद्दों को हल करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिल कर मांग की जाएगी। -प्रदेश के व्यापारियों की इस महत्वपूर्ण समस्या के समाधान के लिए समयबद्ध समाधान नीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसी नीति बनाती है तो इससे जहां व्यापारियों को राहत मिलेगी, वहीं राज्य सरकार को भी टैक्स के रूप में आर्थिक लाभ मिलेगा ।
आप लीडर विनीत वर्मा ने कहा कि पिछले दिनों राज्य में व्यापारियों को जीएसटी से पहले बकाया वैट भुगतान के लिए नोटिस भेजा गया था । इसके अलावा पुरानी सरकारों और व्यापारियों के बीच जीएसटी लागू होने से पहले के वैट, सर्विस टैक्स और सेंट्रल एक्साइज के कई पुराने मामले भी कोर्ट में लंबित हैं । उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग कोर्ट केसों को खत्म करना चाहता है, क्योंकि इन केसों की वजह से व्यापारियों को आर्थिक और मानसिक नुकसान हो रहा है । इसके साथ ही राज्य सरकार को टैक्स के रूप में मिलने वाला सैकड़ों करोड़ रुपये का राजस्व भी बंद हो गया है । उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पुराने वैट असेसमेंट केसों में भारी टैक्स की मांग करने और दूसरे राज्यों से खरीद का श्सी फॉर्म न देने के कारण व्यापारी वर्ग को काफी परेशानी हो रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के व्यापारियों से भारी मात्रा में टैक्स और ब्याज मांगा गया है, जबकि इसमें व्यापारियों की कोई गलती नहीं है । उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री मान के संज्ञान में लाया जाएगा और बताया जाएगा कि व्यापारियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना लागू होने से सरकार को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी और व्यापार भी बेहतर होगा, प्रगति होगी जिससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *