शहर में श्री गणेश महोत्सव की धूम आप पार्टी लीडर डा सन्नी सिंह आहलुवालिया ने विभिन्न गणेश पंडालों में पहुंच हुए नतमस्तक, प्रवासी लोगों के साथ मनाया त्योहार

By Firmediac news Sep 20, 2023
Spread the love

शहर में श्री गणेश महोत्सव की धूम
आप पार्टी लीडर डा सन्नी सिंह आहलुवालिया ने विभिन्न गणेश पंडालों में पहुंच हुए नतमस्तक, प्रवासी लोगों के साथ मनाया त्योहार

Firmedia C News Channel Team

मोहाली 19 सितंबर। आज पंजाब में आम आदमी पार्टी जो कुछ मान प्राप्त हुआ है उसमें पंजाब के प्रवासी लोगों का भी बहुत बडा हाथ है जिसमें उदाहरण के तौर पर किसी समय फेस-11 के पास बसी लाखों के तादाद में रहने वाली प्रवासी भाईयों की कालोनी दूसरी राजनीतिक पार्टियों का गढ माना जाता है जिसे इस बार यहां के भाइयों ने तोड दिया और दिल कर आम आदमी पार्टी को प्यार दिया, इसलिए इनके अथाह प्यार और आपसी सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी पंजाब के सचिव व जल सप्लाई एवम सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन डा सन्नी सिंह आहलुवालियां ने अंब साहिब प्रवासी कालोनी में दो अलग-अलग जगहों पर मनाए जा रहे श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम में अपने समर्थकों और प्रवासी कालोनी के गणमान्य व्यक्तियों के साथ शिरकत की और पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। डा सन्नी सिंह ने इस मौके भगवान श्री गणेश की प्रतिमा और उनके जीवन पर भी प्रकाश डाला। इस मौके उनके साथ अंब साहिब कालोनी से मोहन लाल, आप आगू अतुल शर्मा और आप पार्टी आगु अमित जैन के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व समर्थक भारी संख्या में उपस्थित थे। जबकि इससे पहले श्री गणेश पंडाल में आप लीडर डा सन्नी सिंह के पहुचने पर वहां के आयोजकों ने बडे ही सहज और रद्वा-भाव के साथ उनका स्वागत किया और गुलदस्ता भेंट करके अपने नेता का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार भी जताया। इस दौरान डा सन्नी सिंह ने स्थानीय प्रवासी लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनको जल्द हल करवाए जाने का आश्वासन भी दिया।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *