शाहीमाजरा स्थित मंदिर से श्री शिव महापुराण कथा से पहले निकली विशाल कलश यातरा, बारिश के बावजूद श्रद्वालुओं में भक्ति की आस्था में बढ चढ कर लिया हिस्सा

By Firmediac news Aug 23, 2023
Spread the love

शाहीमाजरा स्थित मंदिर से श्री शिव महापुराण कथा से पहले निकली विशाल कलश यातरा, बारिश के बावजूद श्रद्वालुओं में भक्ति की आस्था में बढ चढ कर लिया हिस्सा
परम पुज्य आचार्य श्री इन्द्रमणि जी महाराज अयोध्या धाम वालों ने की कलश यातरा का नेतृत्व

 

Firmedia C News Channel Team Mohali

मोहाली 23 अगस्त (गीता)। गांव शाहीमाजरा जो कि नगर निगम मोहाली के अधीन आता है में स्थित श्री सनातन धर्म शिव मंदिर इंस्डरियल ऐरिया फेस-5 मोहाली में 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त 2023 तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके पहले दिन पूरी विधि विधान एवम पूजा-अर्चना के बाद सुबह 10 बजे के करीब विशाल कलश यातरा का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व परम पुज्य आचार्य श्री इन्द्रमणि जी महाराज अयोध्या धाम वालों ने की। जबकि इससे पहले मोहाली इंडस्टरी के पूर्व प्रधान एवम समाज सेवी अनुराग अग्रवाल जिन्होंने मुख्य यजमान की सेवा निभाते हुए अपने परिवारिक सदस्यों के साथ पूजा अर्चना में हिस्सा लिया और मंदिर के आस्था प्रति अपने विचार भी व्यक्त किए । इस दौरान उन्होंने मंदिर कार्य के लिए निःस्वार्थ हो कर सेवा करने की बात कही और कहा कि आगे भी करते रहेगें । इस दौरान श्री ब्रहामण सभा प्रधान मोहाली विशाल शमार्, श्री सनातन धर्म शिव मंदिर कमेटी एवम महिला मंडल कमेटी के पदाधिकारी जिसमें राम कुमार शाहीमाजरा,दिलीप सिंह, बलविंदर सिंह और इन्द्रपाल कश्यप सहित एन के वर्मा, विशेष सहयोगी पूर्व पार्षद अशोक झा, दिनेश अरोडा, अशोक कुमार मितत्ल,अमित पासवान, व भारी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित थे।
क्लश यातरा के बाद मीडिया से बात करते हुए परम पुज्य आचार्य श्री इन्द्रमणि जी महाराज अयोध्या धाम वालों ने मंदिर में श्री शिव महारपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जो कि सांय 6 बजे से लेकर 7 बजे तक आयोजित की जा रही है और कथा के बाद महा आरती का आयोजन किया जा रहा है एवम श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारा भी आयोजित किया जाएगा ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *