मोहाली 31 अक्तूबर। आज शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर शिवसेना हिंदुस्तान की तरफ से स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता युवा इकाई पंजाब अध्यक्ष अरविंद गौतम की तरफ से की गई ।
इस मौके अरविंद गौतम ने कहा कि इंदिरा गांधी भारत कि महान प्रधानमंत्री थी और हमेंशा लोगों के दिलों पर राज करती रहेगीं । गौतम ने कहा कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की परवाह न करते हुए ब्लू स्टार ऑपरेशन कर श्री हरमंदिर साहिब में बैठे आतंकवादियों पर फौज द्वारा कार्रवाई करवा कर श्री हरमंदिर साहिब को आतंकवादी भिंडरावाले के कब्जे से आजाद करवाया । उन्होंने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी एक फौलादी फैसले लेने वाली भारत की पहली प्रधानमंत्री थी, जिसके आगे पूरी दुनिया नतमस्तक थी । इस मौके अखिलेश सिंह मोहाली जिला प्रभारी और भृगु नाथ गिरी मोहाली जिला प्रधान ने कहा कि आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी की याद में पंजाब के अमृतसर जिले में स्टैचू ऑफ यूनिटी की तरह पंजाब सरकार को उनकी मूर्ति स्थापित कर श्रीमती गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए । इस मौके अश्वनी चौधरी मोहाली जिला चेयरमैंन और दिनेश कुशवाहा मजदूर सेना मोहाली जिला प्रधान ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी को उनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों बेअंत सिंह और सतवंत सिंह की तरफ से 31 अक्टूबर 1984 में गोलियां मार कर उनकी हत्या करना बहुत ही दुःखदाई था और शिवसेना हिंदुस्तान इस तरह की हिंसक गतिविधियों को कभी भी समर्थन नहीं करती । इस मौके की किरण जैन, दीपक जैन, अजय यादव, अरविंद गुप्ता ,सुमित पठानिया ,नागेंद्र मिश्रा, राम प्रकाश गुप्ता ,छोटेलाल आदि भी मौजूद रहे।