शिव सेना हिन्दोस्तान के राष्टरीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय का किया उदघाटन 17 नुक्तों का चुनाव मैनिफिस्टों जारी कर, विरोधियों को लिया आडे हाथों

By Firmediac news May 4, 2024
Spread the love

 

मोहाली 4 मई ( गीता ) । श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से शिव सेना हिन्दोस्तान एवम हिन्दोस्तान शक्ति सेना के संयुक्त तौर पर मैडम किरन जैन चुनाव लड रहे हैं और आज उनके चुनावी कार्यालय का उदघाटन करने के लिए बलौंगी में शिव सेना हिन्दोस्तान के राष्टरीय अध्यक्ष पवन गुप्ता अपनी टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में स्थानीय पार्टी वर्कर भी उपस्थित थे, जिनमें विशेष तौर पर पंजाब यूथ प्रधान अरविंद गौतम, श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा उम्मीदवार मैडम किरन जैन, जिला मोहाली चेयरमैन अश्वनी चौधरी, जिला अध्यक्ष मोहाली बीएन गिरी, जिला मोहाली एवं रोपड प्रभारी अखिलेष सिंह,मजूदर सेना प्रधान दिनेश कुशवाह,अरविंद गुप्ता संगठन मंतरी,दीपक जैन व्यपार सेना प्रधान, लाल बाबू सचिव मजूदर सेना मोहाली,प्रीती शर्मा जिला सचिव महिला विंग मोहाली,विशाल मिश्रा मीडिया प्रभारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति हाजिर हुए ।
चुनावी कार्यालय का उदघाटन करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शिव सेना हिन्दोस्तान के राष्टरीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि उनकी ओर से सिर्फ पंजाब की हीं अन्य राज्यों में भी पार्टी चुनाव लड रही है। गुप्ता ने कहा कि आज उनकी ओर से 17 सूतरीय चुनाव मैनिफिस्टों को जारी कर दिया गया है जिसमें कई ऐसे अहम फैसले या नुकते हैं जिनको उम्मीदवार के चुनाव जीतने के बाद पूरा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी को हिन्दू समर्थक/ हिन्दु हितैषी का समर्थन देते हुए कहा कि आज पंजाब में मजदूर वर्ग का बुरा हाल है, लेकिन पार्टी की ओर से मजदूरों के दिहाडी से लेकर उनके विकास आदि पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हजारों हिन्दुओं को शहीदी देनी पडी , लेकिन हैरानी की बात है कि अभी तक देश की टॉप राजनीतिक कही जाने वाली पार्टियों ने उनके आश्रितों को मुआवजा आदि तक के लिए कोई खास कार्य नहीं किया। उन्होंने कंाग्रेस पार्टी पर तीखे शब्दों से प्रहार करते हुए कहा कि शुक्र है कि भाजपा ने मुआवजा का ऐलान किया, लेकिन जारी होने के बाद भी हिन्दुओं तक नहीं पहुंुचा, जबकि कंाग्रेस पार्टी को ये हिन्दु कहीं दिखाई ही नहीं देते हैं। एक ओर सवाल के जवाब में पवन गुप्ता ने कहा कि चुनावी कार्यालय का उदघाटन करने के बाद उम्मीदवार और पार्टी वर्करों, स्थानीय नेताओं के साथ बैठक का सिलसिला लगातार जारी है और चुनाव कैसे जीतने है, वोटरों तक किस तरह पहुंचना है आदि पर मंथन जारी है। जबकि इससे पहले चुनावी कार्यालय का उदघाटन करने पहुंचे हिन्दू नेता पवन गुप्ता का पार्टी वर्करों और स्थानीय पार्टी नेताओं ने जोर-जोर से श्री गुप्ता के हक में नारे लगाए और भरोसा दिलाया िक वह श्री आनंदपुर साहिब हलके के पार्टी उम्मीदवार को चुनाव जीताने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *