श्रीमद्भागवत कथा में पूर्व स्वास्थ्य मंन्नी बलबीर सिंह सिद्वू ने लगाई हाजिरी, कहा शहर के सभी मंदिरों के भवन निराले
श्रद्वालुओं से की कथा में ज्यादा से ज्यादा तदाद में शिरकत करने की अपील
Firmedia C News Channel Team
मोहाली 4 अक्तूबर (गीता)। श्री सनातन धर्म मंदिर, फेस 4 मोहाली में 1 से लेकर 7 अक्तूबर 2023 तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा में पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंन्नी एवम मौजूदा भाजपा नेता बलबीर सिंह सिद्वू ने अपने समर्थकों के साथ हाजिरी लगवाई और मंदिर में पहुंच कर कथा वाचक से आर्शीवाद भी प्राप्त किया, इस दौरान उनके साथ पार्षद राजिंदर सिंह राणा, पार्षद दविंदर कौर वालिया, पार्षदरूपिंदर कौर रीना सहित अन्य स्थानीय पार्टी वर्कर व पूर्व पार्षद भी उपस्थित थे । इस मौके कथा व्यास श्री नंगली दरबार के स्वामी सुरेश्वरानंद पुरी जी बलबीर सिंह सिद्वू सहित अन्य पार्षद को अपने हाथों से सम्मानित किया, जबकि इससे पहले मंदिर प्रवेश द्वार पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने कथा में आए मुख्यातिथ्यिों और विशेष आतिथियों को माता की चुन्नी भेंट करके स्वागत किया और कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार भी व्यक्त किया । इसके अलावा मंदिर कार्यक्रम में मां अन्नापूर्णा सेवा समिति फेस-5 मोहाली की मौजूदा प्रधान मैडम अनीता जोशी विद टीम कार्यक्रम में शिरकत किया और मंदिर कमेटी पदाधिकारियों के उत्तम व्यवास्था को देख उनकी सराहना भी की।
जबकि इससे पहले श्री सनातन धर्म मंदिर, फेस 4 मोहाली से प्रधान देसराज गुप्ता, जे.पी.अग्रवाल, आर.के.कालिया, राज कुमार शर्मा, एम.पी.सूद, सतीश पीपट, अंशुल बांसल, महिला संकीर्तन मंडल अध्यक्ष पुष्पा शर्मा, इंदिरा गर्ग, दिनेश चंदन, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एवम पूर्व पार्षद अशोक झा,राकेश गुप्ता,राकेश बंसल और गौतम जैन, बॉबी शर्मा, ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया । इस मौके कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों ने मंदिर कमेटी पदाधिकारियों के कार्यो की सराहना की और उनका हौंसला भी बढाया । मंदिर अध्यक्ष देसराज गुप्ता एवम उनकी समूची टीम, मंदिर के समस्त पुजारीगण, मुख्य पुजारी पंडित लक्की शर्मा विद टीम ने बताया कि मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है और कथा के समापन से पहले महा आरती और उसके बाद अटूट भंडारे का आयोजन रोजाना किया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में श्रद्वालु पहुंच रहे हैं । उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सांय 3.30 बजे से 7.30 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ।
मोहालीः 10 से 13 तक
फोटो कैप्शनः श्रीमद्भागवत कथा का आनंद लेते पूर्व स्वास्थ्य मंन्नी बलबीर सिंह सिद्वू व श्रद्वालु और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते और जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी पदाधिकारी