श्रीमद्भागवत कथा में शहर के नामी राजनेताओं और पार्षदों ने लगाई हाजिरी, कहा हिन्दू-सिख का आपस में बहुत पुराना रिश्ता

By Firmediac news Oct 5, 2023
Spread the love

श्रीमद्भागवत कथा में शहर के नामी राजनेताओं और पार्षदों ने लगाई हाजिरी, कहा हिन्दू-सिख का आपस में बहुत पुराना रिश्ता

 

Firmedia C News Channel Team

 

मोहाली 5 अक्तूबर (गीता)। श्री सनातन धर्म मंदिर, फेस 4 मोहाली में 1 से लेकर 7 अक्तूबर 2023 तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा में मोहाली विधानसभा के कई नामी राजनेताओं और पार्षदों ने अपनी टीम के साथ शिरकत किया और मंदिर में पहुंच कर नतमस्तक भी हुई । इस दौरान मंदिर कार्यक्रम में पहुंचे राजनेताओं एवम गणमान्य व्यक्ति जिसमें पूर्व सांसद प्रोफेसर प्रेम सिंह चन्दूमाजरा, भाजपा जिलाअध्यक्ष संजीव वशिष्ट, सीनियर पंजाब नेता सुभाष शर्मा, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, पूर्व पार्षद एवम अकाली नेता एडवोकेट हरमनप्रीत सिंह प्रिंस, सीनयर अकाली नेता परविंदर सिंह सोहाना, अकाली नेता अजयपाल मिडडूखेडा,आप आगू अतुल शर्मा, रमन शैली,हरसिमरन सिंह चन्दूमाजरा, विशाल शर्मा, मनोज जोशी, पूर्व पार्षद अशोक झा के अलावा अन्य कई समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया ।
इस मौके कथा व्यास श्री नंगली दरबार के स्वामी सुरेश्वरानंद पुरी एक ओर जहां सभी राजनेताओं को सम्मानित किया, वहीं उनको मोहाली शहर के बेहतरी के लिए बढिया कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया। इसके अलावा कथा वाचक ने गणमान्य व्यक्तियों को मोहाली के एतिहास से भी अवगत करवाया ।
इसके अलावा मंदिर कार्यक्रम में मां अन्नापूर्णा सेवा समिति फेस-5 मोहाली की मौजूदा प्रधान मैडम अनीता जोशी विद टीम कार्यक्रम, हरियावाल पंजाब से ब्रिजमोहन जोशी,गो ग्रास सेवा सोसाइटी के पदाधिकारी विद टीम सहित भारी संख्या में श्रक्षलुओं ने हिस्सा लिया और अटूट भंडारे का भी आनंद लिया । जबकि इससे पहले श्री सनातन धर्म मंदिर, फेस 4 मोहाली से प्रधान देसराज गुप्ता, जे.पी.अग्रवाल, आर.के.कालिया, राज कुमार शर्मा, एम.पी.सूद, सतीश पीपट, अंशुल बांसल, महिला संकीर्तन मंडल अध्यक्ष पुष्पा शर्मा, इंदिरा गर्ग, दिनेश चंदन, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य एवम पूर्व पार्षद अशोक झा,राकेश गुप्ता,राकेश बंसल और गौतम जैन, बॉबी शर्मा, ने आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया । इस मौके कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों ने मंदिर कमेटी पदाधिकारियों के कार्यो की सराहना की और उनका हौंसला भी बढाया । मंदिर अध्यक्ष देसराज गुप्ता एवम उनकी समूची टीम, मंदिर के समस्त पुजारीगण, मुख्य पुजारी पंडित लक्की शर्मा विद टीम ने बताया कि मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है और कथा के समापन से पहले महा आरती और उसके बाद अटूट भंडारे का आयोजन रोजाना किया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में श्रद्वालु पहुंच रहे हैं । उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सांय 3.30 बजे से 7.30 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *