मोहाली 3 दिसंबर (गीता)। श्री सनातन धर्म मंदिर एवम धर्मशाला में गीतांजलि गर्ग परिवार की ओर से करवाई जा रही श्रीमद भागवत कथा में आए दिन श्रद्वालुओं की भारी भीड उमड रही है और श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आज श्रद्वालुओं ने कथा व्यास आचार्य गणेश महाराज के मुखारविद से गोवर्धन पर्वत पूजा और उसका पूरा प्रसंग सुन का धन्य हो गए । इस मौके पर छप्पन प्रकार के व्यजन का भगवान गोवर्धन को भोग लगाया गया, उसके बाद महा आरती का आयोजन किया गया। श्रीमद भागवत कथा के समापन मौके प्रसाद वितरण और फिर श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारा आयोजित किया गया । इस मौके पर विशेष तौर पर द पायनियर के सीईओ डा रवि गर्ग, डाक्टर गीतांजलि गर्ग, पुरन चंद गर्ग,श्रीमति पिस्ता देवी सहित श्री सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष प्रेम सागर गुप्ता विद टीम और मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली ने कथा के समापन मौके आरती में हिस्सा लिया । उन्होंने बताया कि श्री सनातन धर्म मंदिर सभा मोहाली में श्रीमद भागवत कथा करवाने का प्रमुख्य मकसद कि जो लोग किसी कारणवश श्रीमद भागवत कथा नहीं करवा सकते तो वह इसमें हिस्सा लेकर अपने पूर्वजों और स्वयं का जीवन सार्थक बना सकते हैं।