श्री आनंदपुर साहिब से लोक सभा उम्मीदवार मलविंदर कंग का प्रचार जोरों-शोरें पर – जै कृष्ण सिंह रौड़ी पूर्व जिला परिषद मैंबर पूरी पंचायत सहित आम आदमी पार्टी में हुए शामिल विभिन्न गांवों में कंग व रौड़ी को लड्डूयों से तोला

By Firmediac news Apr 22, 2024
Spread the love

 

मोहाली 22 अप्रैल ( गीता ) । लोक सभा हलका श्री आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग के हक में हलका गढ़शंकर के विधायक जै कृष्ण सिंह रौड़ी की ओर से हलके के 20 गांवों में चुनाव प्रचार करते कहा कि मलविंदर सिंह कंग का हलके में चुनाव प्रचार दिनों- दिन जोरों-शोरें से आगे की ओर बढ़ता जा रहा है। विधायक जै कृष्ण सिंह ने कहा कि गांवों में लोगों की भीड़ द्वारा उम्मीदवार मालविंदर कंग को लड्डूयों के साथ तोलना इस बात की गवाही भरता है कि लोग मन बना चुके हैं, कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की झोली में पंजाब की 13 की 13 सीटों जिता कर डालनी है। इस मौके लोक सभा श्री आनंदपुर साहिब के आप उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि अपने बच्चों और पंजाब के भविष्य को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी को जिताना अति जरूरी है। आज प्रातःकाल श्री खुरालढ़ में नतमस्तक होने के उपरांत हलके के गांव बस्सी, खुरालगढ़, कालेवाल बीत, सीहवें, हैबोवाल, हारवां, नैनवां, रतनपुर, गद्दीवाल, गढ़ी मानसोवाल, कोकोवाल मजारी, बीणेवाल, टिब्बियां, डल्लेवाल, मैरा, पंडोरी, भंड्यार, महिन्दवानी, कोट, बारापुर आदि गांवों में जनतक बैठकें की। जिनमें अलग-अलग पार्टियों से सम्बन्धित नेतागण आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। जिस दौरान गांव कोकोवाल से पूर्व जिला परिषद मैंबर सोम नाथ राणा पूरी पंचायत समेत आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
इस मौके चरणजीत सिंह चन्नी, संजय कुमार पीपलीवाल, बीर सिंह हरवां, बलजिन्दर अटवाल, मदन लाल, संतोख सिंह गुड्डू, पवन कटारिया, सुच्चा सिंह, गुरचैन सिंह चैनी, नरेश कुमार महिन्दवानी, संजीव सिंह, गुरभाग सिंह, राम शाह पंडोरी, जीत चैधरी बारापुर, हरी किशन कोट, गुलजिन्दर सिंह, सुलइन्दर सिंह, मास्टर रमेश लाल, प्रवेश चंद्र, जसपाल सिंह काणेवाल, योद्धा राम, रमा रानी सरपंच, रिक्की सिंह भंड्यार, वरिन्दर नैनवां, रोशन लाल सरपंच, तरुन अरोड़ा, विनोद कुमार बस्सी, सुरिन्दर फौजी, ठेकेदार प्रदीप लोई, रिंकू, चूहड़ सिंह अचलपुर, कैप्टन ओम प्रकाश, चारंजी लाल हरवां, संजीव राणा नैनवां, भीष्म बजाड़ से भारी संख्या में आप वालंटियर उपस्थित थे।।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *