श्री कृष्ण जनमोष्टमी पर्व को लेकर मंदिर कमेटी ने की बैठक
म्ंदिर के सजावट सहित भव्य कार्यक्रम को करने के लिए लगाई डयूटियां
मोहाली 3 सितंबर (गीता)। भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला नजदीक मोहाली रेलवे स्टेशन के मौजूदा प्रधान रिटायर्ड एसपी वी के वैद और उनकी समूची टीम जिसमें महिला संकीर्तन महिला मंडल अध्यक्ष मैडम हेमा गैरोला की अध्यक्षता में एक अह बैठक का आयोजन किया गया, यह बैठक 6 सितंबर 2023 को मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जनमोष्टमी पर्व को मनाने को लेकर रखी गई, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और विचार-विमर्श के बाद सभी की डयूटियां लगाई गईं और कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार किया गया ।
बैठक के बाद मंदिर अध्यक्ष वी के वैद ने बताया िक इस बार की श्री कृष्ण जन्मोष्टमी पर्व को मनाने के लिए मंदिर के पदाधिकारी मनमोहन दादा को इवेंट इचार्ज, जसविंदर शर्मा को प्रसाद और मंदिर सजावट कार्यक्रम,बलदेव वशिष्ट और गोपाल कृष्ण को रात वाले कार्यक्रम की व राजकुमार शर्मा एवम कमलेशराज शर्मा को मंदिर के कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है , वैद ने बताया कि श्री कृष्ण जनमोष्टमी वाले दिन महिला संकीर्तन की ओर से सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक कीर्तन और रात के समय सैलीब्रेशन व अन्य धार्मिक कार्यक्रम पूरी श्रद्वा-भाव के साथ आयोजित किए जाएंगें, जिसके लिए मंदिर पदाधिकारियों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ।