श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर जमकर झूमे श्रद्वालु, फूलों की वर्षा कर नंद के घर आनंद भयों जयकारों के गूंज उठी मंदिर धर्मशाला

By Firmediac news Dec 2, 2023
Spread the love

 

मोहाली 2 दिसंबर (गीता)। श्री सनातन धर्म मंदिर एवम धर्मशाला में गीतांजलि गर्ग परिवार की ओर से करवाई जा रही श्रीमद भागवत कथा के श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर और राजा बलि कहानी के दौरान निकाली गई भगवान विष्णु की ब्रहामण रूपी झांकियों का जमकर आनंद लिया और नंद के घर आनंद भयों भजनों पर जमकर थिरके श्रद्वालु । इसके अलावा श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर जब बाल श्री कृष्ण की झांकी आई तो सभी श्रद्वालुओं ने फूलों की वर्षा करके स्वागत किया और इस मौके श्रद्वालुओं ने माखन और अन्य तरह के प्रसाद को भी ग्रहण किया। जबकि कथा व्यास और उनकी समूची टीम ने श्रद्वालुओं को श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवम प्ररेणासा्रेत धार्मिक कहानियों का बाखूबी ढंग से वर्णन करके श्रद्वालुओं को श्रवण करवाया । इस मौके कथा व्यास आचार्य गणेश जी महाराज ने श्रद्वालुओं को भगवान की स्तुति करने और प्रभु भक्त होने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर विशेष तौर पर द पायनियर के सीईओ डा रवि गर्ग, डाक्टर गीतांजलि गर्ग, पुरन चंद गर्ग,श्रीमति पिस्ता देवी सहित श्री सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष प्रेम सागर गुप्ता विद टीम और मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली ने कथा के समापन मौके आरती में हिस्सा लिया । उन्होंने बताया कि श्री सनातन धर्म मंदिर सभा मोहाली में श्रीमद भागवत कथा करवाने का प्रमुख्य मकसद कि जो लोग किसी कारणवश श्रीमद भागवत कथा नहीं करवा सकते तो वह इसमें हिस्सा लेकर अपने पूर्वजों और स्वयं का जीवन सार्थक बना सकते हैं ।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *