श्री गणेश महोत्सव के दूसरे दिन गणमान्य व्यक्तियों ने की विशेष पूजा-अर्चना
प्रसिद्व भजन गायक यासिर हुसैन और पूनम दीदी ने अपने कार्यक्रम से खूब समां बांधा
Firmedia C News Channel Team
मोहाली 18 सितंबर। मोहाली के फेस-9 में करवाए जा रहे श्री गणेश महोत्सव के दूसरे दिन एक ओर जहां सुबह के विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम में पहुंच कर गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और भगवान गणपति बप्पा मौर्या का आर्शीवाद प्राप्त किया वहीं दूसरी ओर देर रात तक पंडाल में उपस्थित भारी संख्या में दर्शकों/श्रद्वालुओं की उपस्थिति में भजन गायक यासिर हुसैन और पूनम दीदी ने अपने कार्यक्रम से खूब समां बांधा। इस दौरान श्री गणेश महोत्सव कमेटी के पदाधिकारी जिसमें फेस-9 मंदिर के पूर्व अध्यक्ष प्रवीन,राजीव दत्ता, पुनीत शर्मा,रजनीश गौतम, तेजिंदर ऐरी,राजेश बजाज, रामेश निक्कू गौरी शंकर सेवा दल,रमेश मनचंदा,जनक सिंगला, एडवोकेट संजय सिंगला,सुरेश गगनेजा, पूर्व पार्षद प्रकाशवति, पार्षद कमलप्रीत सिंह बन्नी, रमेश वर्मा, यंगेस्टर वैलफेयर सोसाइटी मोहाली अध्यक्ष नितेश विज, ओबीसी जिला मोहाली कांग्रेस पार्टी चेयरमैन रजिंदर धर्मगढ,मनोज मक्कड,अमन मुंडी,जाहिर खान,गोल्डी, प्रिंस एवम अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर उपस्थित हुए। कमेटी पदाधिकारियों ने आए हुए गणमान्न्य व्यक्तियों और कलाकारों को सम्मानित भी किया।
गौरतलब है कि गणेश महोत्सव के दूसरे दिन विशेष पूजा अर्चना में समाज सेविका आभा बंसल, और केएफटी कंपनी के एमडी सुनील बंसल,पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रीसभ जैन, गौरव जैन उनकी धर्मपत्नी परिवार सहित और निजी अखबार के चीफ एडीटर संजीव महाजन और उनकी धर्मपत्नी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और पूजा अर्चना की। इस दौरान सभी गणमान्य व्यक्तियों ने कमेटी पदाधिकारियों के कार्यो की सराहना की और पंडाल में विराजमान गणेश भगवान के प्रति अपनी आस्था को भी बयान किया। इस मौके आभा बंसल ने अपनी पंसद के दो भजन भी सुना कर उपस्थित श्रद्वालुओं और दर्शक कमेटी पदाधिकारियों को मंतरमुग्ध किया। कार्यक्रम के देर रात तक श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारा भी लगाया गया।