श्री गणेश महोत्सव भव्य समागत आज,शहर में दाखिल होते हुए भगवान गणपति बप्पा मौर्या का होगा जोरदार स्वागत
शहर में स्थित मंदिरों में पूरी श्रद्वा-भाव से कमेटी पदाधिकारियों ने पहुंचाया गणेश भगवान की मूर्तियां
Firmedia C News Channel Team
मोहाली 16 सितंबर (गीता)। मोहाली के फेस-9 में 17 से 20 सितंबर 2023 तक आयोजित किए जाने वाले वार्षिक श्री गणेश महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और एक ओर जहां मोहाली के विभिन्न मंदिरों में पिछले दो दिनों से भगवान श्री गणेश की मूर्तियों को पूजा-अर्चना के लिए स्थापित करवाया जा रहा है, वहीं कई मंदिर कमेटी के पदाधिकारी स्वंय गणेश जी मूर्तियां लेने के लिए महोत्सव आयोजित किए जाने वाली जगह पर पहुंच रहे हैं । उपरोक्त विचार श्री गणेश महोत्सव कमेटी के सरप्रस्त रोमेश दत्त ने मूर्तियों को पूरी श्रद्वा-भाव से मंदिरों में पहुंचाने से पहले बातचीत में व्यक्त किए । इस मौके फेस-9 मंदिर के पूर्व अध्यक्ष प्रवीन,राजीव दत्ता, पुनीत शर्मा,रजनीश गौतम, तेजिंदर ऐरी,राजेश बजाज, रामेश निक्कू गौरी शंकर सेवा दल,रमेश मनचंदा,जनक सिंगला, एडवोकेट संजय सिंगला,सुरेश गगनेजा, पूर्व पार्षद प्रकाशवति, पार्षद कमलप्रीत सिंह बन्नी, रमेश वर्मा, यंगेस्टर वैलफेयर सोसाइटी मोहाली अध्यक्ष नितेश विज, ओबीसी जिला मोहाली कांग्रेस पार्टी चेयरैनन रजिंदर धर्मगढ,मनोज मक्कड,अमन मुंडी,जाहिर खान,गोल्डी, प्रिंस एवम अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
इस दौरान श्री गणेश महोत्सव कमेटी 2023 पदाधिकारियों ने बताया कि 17 सितंबर को देर शाम मोहाली में भगवान श्री गणेश जी की विशाल और इको फ्रैंडली मूर्ति प्रवेश करेगी जिसके लिए सनातन धर्म से लेकर अन्य समाज के लोगों ने जग-जगह स्वागत करने की तैयारी की गई और पूरे गाजें-बाजों के साथ पंडाल तक लेकर आया जाएगा । रोमेश दत्त ने बताया कि उपरोक्त चार दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन प्रबंधक कमेटी गुरूद्वारा श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी फेस-9 मोहाली और श्री गणेश कमेटी के सहयोग से पंडाल में श्री सुखमनी साहिब जी का सुबह नौ बजे विशेष कीर्तन समागम आयोजित किया जाएगा, उसके बाद गुरू का अटूट लंगर लगाया जाएगा । उन्होंने बताया कि पहले दिन कीर्तन समागम मौके भाई भगवान जी मोहाली वाले, बीबी बाणी जी चंडीगढ वाले और कीर्तन भाई लखविंदर सिंह चंडीगढ वाले तथा भाई बलविंदर सिंह जी रंगीला चंडीगढ वाले अपने कीर्तन के जरिए संगतों को निहाल करेंगें ।उन्होंने बताया चार दिवसीय कार्यक्रम में नामी भजन गायकों में भजन सम्राट कन्हैया मिततल जो कि 19 सितंबर को शाम साढे सात बजे से अपनी प्रस्तुति देेगें और 17 सितंबर को श्री विजय रतजी, सुल्ताना नूरां सिस्टर्स,यासिर हुसैन, पूनम दीदी जी उर्फ पूर्णिमा दीदी जी, मनिंदर चंचल, विजय राणा, सुश्री सुषमा शर्मा, कुमार मुकेश इनायत आदि अपनी भजन गयिकी से श्रद्वालुओं को निहाल करेंगें और चारों दिन श्रद्वालुओं के लिए अटूट लंगर आयोजित किया जाएगा ।उन्होंने बताया िक इस बार पंडाल की रूपरेखा काफी बदली और एलटाइप का बनाया जा रहा है जो अपने आप में काफी आर्कषर्ण का केन्द्र होगा ।