मोहाली 27 नवंबर (गीता)। टूगेदर्स फार अदर्स की ओर से श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाशपर्व मौके हर साल की तरह इस साल भी सलाना खूनदान कैंप सेक्टर 71 कम्यूनिटी सेंटर में लगाया गया। आईटी एसोसिएशन फेज 8ए के प्रधान पृतपाल सिंह ढींढसा(मोहाली इलेक्ट्रीकल) के सहयोग से लगाए गए कैंप में पीजीआई और सोहाना अस्पताल से आई ब्लड बैंक की टीम द्वारा 230 यूनिट खून एकत्र किया गया। इस मौके ढींढसा ने बताया कि कैंप में खूनदान करने वाले खूनदानियों को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कैंप में आप के लोक सभा हलका श्री आंनदपुर साहिब के इंचार्ज मालविंदर सिंह कंग, आप के व्यापार मंडल विंग के प्रदेश प्रधान विनीत वर्मा, भाजपा के जिला प्रधान संजीव वशिष्ट, गायक केवी समेत शहर की कई शख्सीयतें शामिल हुई।