सावन माह के उपलक्ष्य पर नौ दिवसीय कार्यक्रम शुरू
श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित श्री शिव महापुराण का दिव्य और भव्य कार्यक्रम के पहले दिन श्रद्वालुओं ने लिया हिस्सा
मोहाली 8 जुलाई (गीता)। मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी एवम महिला मंडल की अध्यक्षता में सावन माह के उपलक्ष्य पर 8 से 16 जुलाई तक श्री शिव महापुराण का दिव्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके पहले दिन ही सुबह से हो रही तेज बारिश भी श्रद्वालुओं की आस्था पर भारी नहीं पड सकी और बारिश के बावजूद भी श्रद्वालुओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस दौरान सोसाइटी और मंदिर के मुख्य सेवादार तिरलोचन सिंह बैदवान और उनकी समूची टीम ने बताया कि मंदिर में 8 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक सोहाना स्थित बद्री नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित किशोर शास्तरी एवम कथा व्यास द्वारा श्री शिव महापुराण का दिव्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके पहले दिन श्रद्वालुओं ने कलश यातरा और अन्य पूजा-पाठ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और शाम को 4 से 7 बजे तक कथा का श्रवण करवा कर श्रद्वालुओं को खूब निहाल किया गया और उन्हें प्रभु के चरणों से जुडने के लिए प्रेरित भी किया गया । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में पूरी श्रद्वा-भाव एवम उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है ।