मोहाली 28 अक्तूबर (गीता)। भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला के मौजूदा प्रधान और श्री ब्रहामण सभा मोहाली के अध्यक्ष रिटायर्ड एसपी वीके वैद ने जानकारी देेत हुए बताया कि आज दिन रविवार को मंदिर में श्री ब्रहामण सभा रजिस्टर्ड 484,1982 मोहाली का चुनाव करवाया जाएगा जिसके लिए सभी तरह की औपचारिकताओं को पूरा किया जा चुका है और चुनाव में किसी तरह की कोई अपारदर्शी न रह जाए इसके लिए बकायदेतौर पर रजिस्टरार ऑफ सोसाइटी और पुलिस के उच्चाधिकारियों को चुनाव संबंधित अवगत करवाया गया है। वीके वैद ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया मंदिर में 11 बजे के करीब शुरू हो जाएगी और बकायदेतौर पर चुनाव कमिशनर आदि की देखरेख में पूरी पारदर्शी के तरीके से करवाई जाएगी ताकि जो भी व्यक्ति सभा का कार्यभार संभाले वह अपनी पूरी तन, धन और मन के साथ सनातन के प्रचार-प्रसार और उसकी रक्षा के लिए निःस्वार्थ हो कर काम कर सके । इस दौरान सभा के मौजूदा प्रधान वीके वैद और महासचिव जेपीएस रीशी ने सभी सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत करते हुए अपने वोट अधिकार का इस्तेमाल करें ।