श्री मद भागवत कथा कथा के चैथेे दिन शहर के नामी गाणमान्य व्यक्तियों ने किया शिरकत, श्रद्वालुओं का उमडा जन सैलाब
म्ंदिर कमेटी पदाधिकारियों की व्यवास्था को देख गणमान्य व्यक्तियों ने की सराहना
मोहाली 1 जुलाई (गीता)। मोहाली के फेस-10 स्थित भव्य मंदिर श्री दुर्गा माता मंदिर में संगीतमय श्री मद भागवत कथा के चैथे दिन भी श्रद्वालुओं का जन सैलाब उमड पडा और मोहाली शहर के नामी गणमान्य व्यक्तियों ने शिकरत की और महा आरती कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस दौरान सीनिसर कांग्रेसी लीडर रीसभ जैन , करन जोहर, प्रोग्रेसिव वैलफेयर एसोसिशन के प्रधान एच एस कंवल और आम आदमी पार्टी के सर्कल प्रधान डा रविंदर कुमार के अलावा मैडम डिपंल,जतिंदर वर्मा सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी हाजिरी लगवाई। श्री दुर्गा माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा और उनकी समूची टीम की ओर से आए हुए समाज सेवियों और विभिन्न मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों का टराफी और माता की चुन्नी भेंट करके विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
श्री मद भागवत कथा के चैथे दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह समारोह करवाया गया जिसे श्रद्वालुओं ने बडी हर्षोउल्लास एवम नंाच की मनाया और अटूट भंडारे का भी आनंद लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंदिर के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, महिला संकीर्तन मंडल अध्यक्ष मैडम मीना सैनी विद टीम ने बताया कि मंदिर में 28 जून से लेकर 4 जुलाई तक संगीतमय श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा वाचक स्वामी बसंत जी महाराज, हरिद्वार से जूना अखाडा से महंत विश्वापुरी जी महाराज, राम बालक जी महाराज और समराला से बडा दुर्गा मंदिर के मुख्य सेवादार बाबा रगनाथ जी के अलावा मंदिर के सभी पुजारी जिसमें दुर्गा प्रसाद विद टीम, पंडित सुनील शास्तरी के द्वारा रोजाना चंडी हवन और श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है और प्रति दिन श्रीमद भागवत कथा में श्रद्वालुओं की संख्या बढती जा रही है।