मोहाली 27 मई (गीता)। पेड़ पौधे जीवन को बचाने में ही नहीं अपितु पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओं के तत्वावधान में श्री वैष्णांे माता मंदिर फेज 3बी1 मोहाली में हर्बल पौधे वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अशोक पवार ने बताया कि इस अवसर पर तुलसी, ऐलोवेरा,अजवाइन,कढ़ी पत्ता तथा सनगोनिया के 135 पौधे गमलों समेत मुफ्त वितरण किए गए। लोगों ने बहुत उत्साहपूर्वक इन पौधों को प्राप्त किया तथा उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा किए गए इस प्रयास की प्रसंशा की। इससे पहले सतीश विज अध्यक्ष महाराणा प्रताप मोहाली शाखा की ओर से सभी का कार्यक्रम में पधारने पर अभिनंदन किया गया। अंत में गुरदीप सिंह मेंटर मोहाली शाखाएं, द्वारा सभी मेहमानों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम की समाप्ती, सभी मेहमानों को चाय इत्यादि सर्व करके की गई। इस अवसर पर सर्व राजवंत सिंह,वी वी वधवा,सुधीर गुलाटी,अजय गुप्ता, राकेश जैन,जी डी धीमान, बी बी शर्मा,सोहन लाल शर्मा, हरप्रीत सिंह, सतीश अरोड़ा, शिव कुमार, अशोक भाटिया,एच एल कपूर, चिमन लाल,वीरां वाली, किरन पवार, राज बाला गौतम,इत्यादी उपस्थित हुए।
श्री वैष्णांे माता मंदिर फेज 3बी1 मोहाली में हर्बल पौधे वितरण समारोह का आयोजन किया गया
By Firmediac news
May 27, 2023