श्री वैष्णो माता मंदिर 3बी1 मोहाली में श्रीमद भागवत कथा दिव्य एवं भव्य आयोजन कार्यक्रम शुरू
हर्षोउल्लास के साथ श्रद्वालुओं ने निकाली कलश यान्ना, कहा पितरों के लिए श्राद में कथा का उत्तम समय
Firmedia C News Channel Team
मोहाली 2 अक्तूबर (गीता)। श्री वैष्णो माता मंदिर 3बी1 मोहाली में श्रीमद भागवत कथा दिव्य एवं भव्य आयोजन कार्यक्रम शुरू हो चुका है, जिसमंें कार्यक्रम के पहले दिन सुबह नौ बजे कलश यान्ना का आयोजन किया गया और श्रद्वालुओं ने हर्षोउल्लास के साथ कलश यान्ना में हिस्सा लिया । इस दौरान श्री वैष्णो माता मंदिर 3बी1 मोहाली के मौजूदा प्रधान प्रदीप सोनी, महासिचव सतपाल मल्होन्ना ने बताया कि मंदिर में समय-समय पर हर तरह के कार्यक्रम करवाए जाते हैं उन्होंने बताया िक इस बार मंदिर परिसर में समस्त मंदिर कमेटी एंव महिला मंडल के सहयोग से यजमान राकेश गर्ग व समूह गर्ग परिवार की ओर से 2 अक्तूबर से 8 अक्तूबर 2023 तक श्री मद भागवत कथा दिव्य एवं भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रोजाना शाम को 4 से 7 बजे तक श्रद्वालुओं को कथा वाचक श्री प्रकाश शास्न्नी जी श्रवण करवाएंगें और पितरों में श्रीमद भागवत कथा करवाने और सुनने के फायदे भी बताएंगें । उन्होंने बताया कि मंडन पूजा प्रतिदिन सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक होगा और 0 अक्तूबर को प्रातः 7 बजे पूजन और 9 बजे होन एवं पूर्णाहुती के बाद श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा । प्रधान प्रदीप सोनी और कथा वाचक श्री प्रकाश शास्न्नी जी ने बताया कि मंदिर में सातों दिन कथा के समापन के बाद अटूट भंडारा आयोजित किया जा रहा है और सभी श्रद्वालुओं ने निवदेन है िक वह जो अपने पितरों, पूर्वजों को संकल्प आदि करवाना चाहते हैं और पूजा-पाठ में भागीदारी लेना चाहते हैं वह आकर ले सकते हैं और कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं । इस मौके पर श्रीमति विद्यावती गर्ग, राकेश गर्ग, किरण, माणिक गर्ग के अलावा भारी संख्या में महिला और परूष श्रद्वालुओं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।