श्री सनातन धर्म मंदिर सभा एवं श्री शिव मंदिर फेज-9 मोहाली में मनाए गए हनुमान जन्मोत्सव पर उमडा श्रद्वालुओं का जन सैलाब साध्वी संयोगिता भारती ने सुन्दर काण्ड प्रसंग को प्रस्तुत कर श्रद्वालुओं को किया आनंदितः रमेश वर्मा

By Firmediac news Apr 24, 2024
Spread the love

Firmedia C News Channel Team

मोहाली 24 अप्रैल। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा एवं श्री शिव मंदिर फेज-9 मोहाली द्वारा मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से आमंत्रित संस्थान के संस्थापक एवं संचालक आशुतोष महाराज जी की परम शिष्या साध्वी संयोगिता भारती ने सुन्दर काण्ड प्रसंग को प्रस्तुत किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी जिसमें रमेश वर्मा (चेयरमैन),संजीव कुमार (अध्यक्ष),अरविंद ठाकुर (जनरल सेक्रटरी), रमन शर्मा (कैशियर), टीआर शर्मा, एचसी सेतिया, रमेश शर्मा (सभी उपाध्यक्ष) जितेंद्र गोयल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) सतीश शर्मा, जुगल किशोर, चंद्र जुयाल, राजीव कुमार, सुदर्शन शर्मा, राजिंदर शर्मा, संजीव गौतम, तजिंदर, कुलदीप, अमनदीप, परवीन शर्मा, दिनेश व अन्य गणमान्यव् यक्तियों ने शिरकत किया ।
आयोजित कार्यक्रम में साध्वी ने कहा कि सुन्दर काण्ड प्रसंग में गोस्वामी तुलसीदास जी ने भक्त हनुमान की गाथा का वर्णन किया है। हनुमान का भाव है अपने मान का, अहंकार का हनन करना, जिनके जीवन में हनुमान जी आते हैं वह उन्हें ईश्वर से मिला देते हैं। सुग्रीव, विभिषण और सीता जी को हनुमान जी ने ही ईश्वर से मिलाया। भक्तों के दुरूख हरने वाले संकट मोचन वीर हनुमान एक जीवात्मा और परमात्मा के मध्य संत की भूमिका निभाते हैं।
इस प्रसंग में हनुमान जी की एक यात्रा का वर्णन आता है जिसमें उन्होंने मां सीता की खोज की। इस यात्रा के दौरान उन्होंने अनेक बाधाओं का सामना किया लेकिन प्रभु की कृपा से वे प्रत्येक बाधा को पार कर जाते हैं। मैनाक पर्वत नामक बाधा ने उन्हें विश्राम करने के लिए कहा लेकिन हनुमंत जी ने कहा मैं प्रभु श्री राम का कार्य किए बिना विश्राम नहीं कर सकता। इसी प्रकार हमें भी ईश्वर ने महान कार्य करने के लिए इस धरा पर भेजा है और वह है प्रभु की भक्ति। जब तक हमारा यह लक्ष्य पूर्ण न हो हमें भी विश्राम भाव आलस्य का त्याग करना चाहिए। हमारा यह लक्ष्य तभी पूर्ण होगा जब हमारे जीवन में वीर हनुमान जैसे संत आएगें। तब हम भी विभीषण जी की तरह प्रभु राम के वास्तविक स्वरूप प्रकाश का भीतर दर्शन कर पाएगें। साध्वी बहनों के माध्यम से सुमधुर भजनों और चैपाइयों का भी गायन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में कमेटी सदस्यों द्वारा सभी संत समाज को सन्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन हनुमान जी की पावन आरती से हुआ। पावन आरती में रमेश वर्मा (चेयरमैन),संजीव कुमार (अध्यक्ष),अरविंद ठाकुर (जनरल सेक्रटरी), रमन शर्मा (कैशियर), टीआर शर्मा, एचसी सेतिया, रमेश शर्मा (सभी उपाध्यक्ष) जितेंद्र गोयल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) सतीश शर्मा, जुगल किशोर, चंद्र जुयाल, राजीव कुमार, सुदर्शन शर्मा, राजिंदर शर्मा, संजीव गौतम, तजिंदर, कुलदीप, अमनदीप, परवीन शर्मा, दिनेश, विनोद, हितेश, जितेश, छबील दास, जग्गी, प्रकाश देव एसपी राय अमनदीप मुंडी एसएस कंसल, रमेश मनचंदा, सुशील गुप्ता, मनोज मक्कर, रंजीत पुरी, अरुण शर्मा, भल्ला जी, अमृत गुलाटी, रवि महाजन, प्रकाश वती (पूर्व एमसी), शकुंतला सेतिया, अंचला शर्मा, संतोष रानी शर्मा सम्मिलित हुए। अंत में आए हुए सभी प्रभु भक्तों में भंडारे का वितरण किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *