मोहाली 19 अगस्त (गीता)। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 79 मोहाली की तरफ से प्रेम सागर गुप्ता ,संतोष शर्मा की अध्यक्षता में कावड़ यात्रा सेक्टर 78 मंदिर के लिए निकाली गई, जिसमें हेमलता गुप्ता, पूनम सूद, कमला कटोच, नीरू सूद, राज दुलारी मित्तल, सुमन मित्तल, रितु मित्तल, जीवन ज्योति, निर्मला शर्मा, अनीता, अंजू शर्मा, नीलम शर्मा, सुषमा चौधरी, ममता वर्मा, चंद्रा देवी, संतोष वर्मा, सावित्री गुप्ता, रेखा शमार्, लक्ष्मी मित्तल, समस्त महिला संकीर्तन मंडली सेक्टर 78 ने हिस्सा लिया ।
म्ंदिर अध्यक्ष प्रेम सागर गुप्ता एवम समूची टीम ने बताया कि जब कावड़ यात्रा सेक्टर 78 श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंची तो वहां पर कौशल शर्मा अध्यक्ष, नेगी ,महासचिव विजय शर्मा, इंद्रपाल वर्मा, सुरेंद्र कंसल तथा समस्त महिला मंडल ने फूलों से जोरदार स्वागत किया तथा सारी संगत ने भगवान शंकर के शिवलिंग के ऊपर गंगाजल तथा बेल पत्री पंचामृत से अभिषेक किया । उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया । सभी भक्तों ने प्रसाद लेकर के भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया ।