संत ईशर सिंह स्कूल के दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

By Firmediac news May 13, 2024
Spread the love

 

मोहाली 13 मई ( गीता ) । संत ईशर सिंह पब्लिक स्कूल, फेज 7, मोहाली के कक्षा दसवीं के छात्रों का सीबीएसई परीक्षा परिणाम बहुत ही उत्कृष्ट रहा। यह छात्रों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के लिए बहुत गर्व और खुशी की बात है कि हर साल की तरह, स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। स्कूल के कुल 70 विद्यार्थी दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे विद्यार्थियों ने बहुत अच्छे अंक हासिल किए जसलीन कौर 95.4 प्रतिशत, नवप्रीत सिंह 92.6 प्रतिशत, गगनप्रीत सिंह 92 प्रतिशत, चनप्रीत कौर 91 प्रतिशत, यक्षित सचदेवा 91.4 प्रतिशत और अंकिता मिश्रा ने 91 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया।
इसके अलावा कक्षा बारहवीं कक्षा विद्यार्थियों के नतीजे भी शानदार रहे । स्कूल प्रबंधकों के मुताबिक इस बार की कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम में स्कूल के अमानत कौर तिवाणा (92.6 प्रतिशत), अरनैनी (91.6 प्रतिशत), श्रेया श्रेष्ठ (90 प्रतिशत), यशनूर बैदवान (90 प्रतिशत), शिवानी रावत (91 प्रतिशत) अंक हासिल करके विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन किया। स्कूल निदेशक पवनदीप कौर गिल और स्कूल प्रिंसिपल इंदरजीत कौर संधू ने शैक्षणिक क्षेत्र में छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और छात्रों, शिक्षकों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। स्कूल प्रिंसिपल इंदरजीत कौर संधू ने इस उत्कृष्ट परिणाम को छात्रों की लगन, कड़ी मेहनत और स्कूल शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया और उन्होंने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
फोटो नंबरः9 से 14 तक
फोटो कैप्शनःसंत ईशर सिंह पब्लिक स्कूल कक्षा दसवीं के होनहार विद्यार्थी जिनके 90 प्रतिशत से अधिक अंक आएं हैं

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *