संत ईशर सिंह स्कूल फेज-7 के छात्रों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया

By Firmediac news Aug 15, 2023
Spread the love

77वां स्वतंत्रता दिवस

 

आजादी का अमृतमहोत्सव ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत संत ईशर सिंह पब्लिक स्कूल फेज-7 के छात्रों एवं स्टाफ द्वारा 77वां स्वतंत्रता दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल में सुबह’ ध्वजारोह’ समारोह का आयोजन किया गया। निर्देशक श्रीमती पवनदीप कौर गिल, प्रधानाचार्य श्रीमती इंद्रजीत कौर संधु एवं सः अमरजीत सिंह तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वीर रस से भरे नृत्य, नुक्कड नाटक, कवितायों के माध्यम से बताया कि किस प्रकार अंग्रेजों की गुलामी से हमारे देशभक्तों ने कुर्बानी देकर देश आजाद कराया। भाषण द्वारा देश का इतिहास बताकर वीरों के बलिदानों को याद किया। तिरंगे की महानता को दर्शाते हुए बच्चों द्वारा देश भक्ति के गानों पर थिरकते कदमों ने सब को तालियाँ बजाने पर मजबूर किया।

श्रीमती इंद्रजीत कौर संधु ने प्रेरणादायक भाषण देते हुए कहा कि हमें गर्व है हम आजाद भारतवासी है। देश के जिम्मेदार नागरिक बनते हुए देश की सुरक्षा, बेटियों की रक्षा , घूसखोरी, नशा सभी को दूर करने का प्रयत्न करना होगा। निर्देशक श्रीमती पवनदीप कौर गिल छात्रों द्वारा किये गये प्रयासों की भरपूर प्रशंसा करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी l

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *