मोहाली 27 नवंबर (गीता)। गांव कुंभडा सैक्टर-68 में समूह संगत के सहयोग से आज विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें पांच प्यारों ने नगर कीर्तन की अगुवाई की और गांव की परिक्रमा करने के समय जगह-जगह संगतों की ओर से संगतों के लिए अटूट लंगर के स्टॉल लगाए गए । बलविंदर सिंह कुंभडा ने बताया है कि गांव कुंभडा में तीन गुरुद्वारों में श्री सहज पाठ के भोग डाले गए और गांव वालों ने अपनी नेक कमाई से दशवंद निकाल कर गुरु का अखंड लंगर लगाया और पिछले सात दिनों से प्रभात फेरियां निकाली गई । उन्होंने बताया कि आज गांव कुंभडा के गुरूद्वारा प्रबंधकों द्वारा नगर कीर्तन का आयोजन किया गया और जो कि गांव की परिक्रमा कर गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुआ । इस अवसर पर ग्रामीणों ने जगह-जगह लंगर लगा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। इस दौरान गतका पार्टियों ने गतके के जौहर दिखाए और पफौजी बैंड बाजों ने नगर कीर्तन की शोभा को बढाया। वहीं श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वागत किया गया। समाज सेवियों और गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने पांच प्यारों को सिरोपा भेंट कर स्वगात किया। इस मौके पर मनजीत सिंह मेवा, गगनदीप सिंह, मनदीप सिंह, जगदीप सिंह, काका सिंह, हरदेव ज्वैलर्स, रामदास, सरबजीत कौर, सुरिंदर सिंह, सुच्चा सिंह, हरदीप सिंह, इंदरजीत कौर, गुरिंदर सिंह आदि सहित बडी संख्या में संगत मौजूद थी।