मोहाली 24 अक्तूबर । समाज सेवी संस्था पैरामैडीकल कौंसिल वोकेशनल टरेनिंग मोहाली की ओर से समाज सेवा के कार्यो को आगे बढाते हुए गांव संतेमाजरा में मैडीकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें आए लोगों के खून के जांच और उनको संबंधित बीमारियों को दूर करने के लिए दवाइयां भी वितरित की गई ।
इस दौरान कौंसिल के अध्यक्ष गुरसेवक सिंह ने बताया कि गांव संतमाजरा की निवासी प्रीतपाल कौर के सहयोग से लगाया गया जिसमें लोगों ने लाभ लिया, उन्होंने बताया कि संस्था का यहीं प्रयास रहता है कि किसी न किसी रूप से सेहत संबंधित मामले में जरूरतमंद और खास करके ग्रामीणांचल लोगों की मदद जरूर की जाए । इस मौके संस्था के चेयरमैन सुपरीत सिद्ध, सैक्रटरी अर्षदीप सिंह, और सुनीता रानी ने हिस्सा लिया ।