सरकारी कॉलेज में हुआ स्टूडैंट यूनियन का गठन
गिल कंधोला अध्यक्ष – जीत मानसा बने चेयरमैन
Firmedia C News Channel Team
मोहाली 25 सितंबर। गवर्नमेंट कॉलेज फेज 6 में स्टूडेंट यूनियन का गठन किया गया, जिसमें कॉलेज के छात्रों द्वारा गिल कंधोला को अध्यक्ष चुना गया और जीत मानसा को चेयरमैन बनाया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अध्यक्ष गिल कंधोला ने सबसे पहले सरकारी कॉलेज के विद्यार्थियों का धन्यवाद किया और कहा कि कॉलेज में पिछले समय से आ रही समस्याओं का समय रहते समाधान किया जाएगा। अध्यक्ष गिल कंधोला ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों की हर प्रकार की समस्या चाहे कोई भी हो उसका समाधान किया जाएगा और जहां तक संभव हो सकेगा कॉलेज के विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा।
स्टूडैंट यूनियन के निर्वाचित प्रधान गिल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह अगले सप्ताह विधायक कुलवंत सिंह से मिलेंगे। इस सरकारी कॉलेज चुनाव के दौरान विधायक कुलवंत सिंह ने विशेष तौर पर अपनी टीम की ओर से आरपी शर्मा व अन्य को विजेता टीम को बधाई देने के लिए भेजा। आप नेता-आरपी शर्मा ने गिल प्रधान को बधाई देते हुए कहा कि छात्र वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता और विधायक कुलवंत सिंह के साथ खड़ा है। इस मौके पर प्रधान गिल कंधोला, जीत मानसा चेयरमैन आर.पी. शर्मा, अकबिंदर सिंह गोसल, राजेश कुमार, उपाध्यक्ष करण अरगरिया, पार्टी अध्यक्ष परविंदर पलहेरी, पार्टी अध्यक्ष रोहित, चेयरमैन जीत मानसा, वाइस चेयरमैन जस भजोली और जशन मौजूद थे।