मोहाली, 20 नवंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा क्षेत्र के सर्वपक्षीय विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए, मोहाली विधानसभा क्षेत्र के गांव नौगियारी, गीगा माजरा और मनौली में अलग – अलग विकास कार्यों हेतु अपने संसदीय कोटे से कुल 11 लाख रुपए ग्रांट के चैक बांटे गए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, तिवारी ने कहा कि गांवों के विकास के बगैर देश का विकास नहीं हो सकता और इसके चलते वह ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत विकास कार्यों हेतु लगातार अपने संसदीय कोटे से ग्रांट जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास को प्राथमकिता दी है और पार्टी की सरकारों के दौरान ही पंजाब व देश का विकास हुआ है।
इस दौरान अन्य के अलावा, कुलजीत सिंह बेदी डिप्टी मेयर मोहाली, सीनियर कांग्रेसी नेता मनजोत सिंह, मोहन सिंह बठलाना मैंबर जिला परिषद, सरपंच पुपिंदर कुमार नौगियारी, तरसेम सिंह सरपंच गीगा माजरा, दविंदर कुमार पंच, दलजीत सिंह पंच, मोहन लाल, जगतार सिंह, साधा सिंह पंच, सुमित कुमार, गुरमुख सिंह, राम मूर्ति, अमरनाथ भी मौजूद रहे।