मोहाली 11 सितंबर (गीता)। भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओं के तत्वावधान में मोहाली में सांस्कृतिक सप्ताह को मनाते हुए छठे प्रकल्प के अंतर्गत बीती शाम,श्री वैष्णों माता मंदिर फेज 3बी1 मोहाली में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में श्री महावीर सत्संग सभा चंडीगढ की संकीर्तन मंडली द्वारा जहाँ संगतों को अपने दिव्य भजनो से निहाल किया वहीं संगीतकारों ने मधुर धुनो से समस्त वातावरण को संगीतमई बना दिया। इस अवसर पर महावीर सत्संग सभा के संगीत कला केंद्र की बच्चियों ने दो भजनों पर नृत्य की सूंदर प्रस्तुति पेश की जिसका स्रोतो ने खूब आनंद लिया। इस सभा के सदस्य श्री सुदर्शन मेहता द्वारा भारत विकास परिषद के इस प्रयास की भरपूर प्रसंसा की गई। अंत में अशोक पवार अध्यक्ष मोहाली शाखा की ओर से भजन मंडली, मंदिर प्रधान प्रदीप सोनी,समस्त मंदिर कमेटी और इस भजन संध्या में शामिल होने के लिए सभी का आभार प्रकट किया गया। भजन संध्या पश्चात सभी के लिए हल्की रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया गया था। इस अवसर पर लगभग 30 परिषद सदस्य और 100 अन्य श्रद्धालु शामिल हुए।