सावन माह में भगवान शिव की अपने भक्तों पर इतनी किरपा होती है कि एक मातर बेल पतरी से शिव हो जाते हैं भोलेः कथा वाचक श्रीप्रकाश
मोहाली 14 जुलाई (गीता)। कोई भी भक्त खास करके सावन के पावन माह में सोमवार वाले दिन यदि भगवान शिव में मातर एक बेल पतरी पूरी श्रद्वा-भाव से चढा दे और उनका जाप करें तांे मातर एक बेल पतरी से उसकी सारी मुरादें पूरी हो जाती है, इतना मान्यता है सावन माह की । उपरोक्त विचार श्री वैष्णों माता मंदिर फेस-3बी1 के पुजारी एवम कथा वाचक श्री प्रकाश ने बातचीत में सावन माह की महिमा के बारें में बात करते हुए व्यक्त की ।
उन्होंने सावन माह के बारें में बात करते हुए बताया कि मंदिर में 17 से 23 जुलाई तक श्री शिव महापुराण कथा का दिव्य एवम भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसकी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है । इस दौरान उन्होंने सावन माह के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और श्रद्वालुओं से शिव महा पुराण कथा में बढ चढ कर हिस्सा लेने की अपील की है । वहीं मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप सोनी ने अपनी समूची टीम के साथ बताया कि मंदिर परिसर में हर तरह के धार्मिक कार्यक्रम समय-समय पर करवाए जाते हैं, उन्होंने कहा कि कथा कावचक श्री प्रकाश शास्तरी द्वारा कथा की जाएगी । उन्होंने कहा कि शिव कथा का समय मंदिर परिसर मे 4ः30 बजे शाम से 9 बजे तक होगा। प्रधान प्रदीप सोनी ने कहा कि 17 जुलाई को कल्श यातरा फेस-3ए के मंदिर से आरंभ हो कर पफेस-3बी1 के मंदिर में समाप्त होगी । जबकि पूजन का समय रोजाना सुबह नौ बजे होगा ।