मोहाली 23 अगस्त (गीता)। परम संत यशपाल कंबाली और बाबा जी की अपार कृपा से सेक्टर 65ए गांव कंबाली, मोहाली स्थित सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में जेठा भंडारा और कीर्तन दरबार बड़ी श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के प्रचारक हरभजन सिंह भट्टी ने बताया कि सुबह कैलाश जोशी ने शिव लिंग की पूर्ण विधि-विधान से पूजा की। दस बजे धूना पूजा के बाद दोपहर 12 बजे मंत्रोच्चारण के साथ विशेष कीर्तन दरबार की शुरुआत हुई। कीर्तन दरबार में कंबाली कीर्तन मंडल के बाबाजी और शिव भोलेनाथ के गुणगान कर दूर-दूर से आये भक्तों को भक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर दीपक शर्मा सी ईओ क्रिकेट स्टेडियम ने विशेष रूप से भाग लिया और 2 सितंबर को इस मंदिर में 4 दिवसीय चाला 2023 के लिए लंगर के लिए आर्थिक मदद भी दी। कार्यक्रम के बाद श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारा लगया ।