सीजीसी लांडरां की एनसीसी कैडेट एसयूओ महिमा को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड

By Firmediac news May 15, 2024
????????????????????????????????????
Spread the love

 

 

मोहाली 15 मई ( गीता ) । सीजीसी लांडरां की सीनियर अंडर ऑफिसर (एसयूओ) महिमा, नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी), 3 पीबी (आई) कॉय, रोपड़, ने सीडब्ल्यूएस सर्वश्रेष्ठ कैडेट 2023-24 अवार्ड जीतकर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। छात्रा को यह अवार्ड एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर्स पटियाला में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राहुल गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया। महिमा नई दिल्ली से है और सीसीटी, सीजीसी लांडरां से बीएससी बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही है। इन्हें एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मान्यता प्राप्त हुई है। एसयूओ महिमा, इंटर ग्रुप प्रतियोगिता-गणतंत्र दिवस कैंप 2023, प्री थाल सैनिक कैंप प्ट 2023, एनुअल ट्रेनिंग कैंप 2023 आदि 14 कैंप्स में भाग लेती आयी है। इसके साथ ही एसयूओ महिमा सोशल एक्टिविटीज जैसे कि ट्री प्लांटेशन ड्राइव, स्वच्छता अभियान, एंटी टोबैको अभियान और एड्स जागरूकता अभियान में भी लगतार भाग लेती आयी है। अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए महिमा ने कहा, ष्इस उपलब्धि का श्रेय मैं अपने कॉलेज टीचर्स और मेंटर्स को देना चाहूंगी, जिनके सहयोग, समर्थन और मार्गदर्शन से ही यह सफलता प्राप्त हो पायी है। मेरा लक्ष्य भारतीय सेना ज्वाइन करना है। इसी के चलते मैंने सीजीसी लांडरां में एनसीसी ज्वाइन किया जिससे मैं ज्यादा डिसिप्लिनड़, फोकस्सड और दृढ हो पायी। मुझे पूरा यकीन है कि एनसीसी कैडेट के रूप में मिल रहे प्रशिक्षण के साथ साथ सीजीसी लांडरां में करवाई जा रही गुणवत्तापूर्वक शिक्षा से मैं जरूर अपने लक्ष्य तक सफलतापूर्वक पहुँच पाऊँगी और अपने सपने को साकार कर पाऊँगी।
सीजीसी लांडरां के प्रेजिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने महिमा की इस उपलब्धि की प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दी। एसयूओ महिमा की उपलब्धि ने सीजीसी लांडरां के एनसीसी कैडेट्स की प्रतिष्ठित परंपरा को और भी उज्ज्वल बना दिया है। ऐसे ही कुछ सफल एनसीसी कैडेट्स के नाम है, सीजीसी के बीटेक सीएसई की छात्रा, मेधावी तोमर, जिन्होंने 2019 में एनसीसी का ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट पुरस्कार जीता था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में पीएम एनसीसी रैली के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही सीजीसी के बीटेक सीएसई की छात्रा, एसयूओ खुशदीप धीमान जिन्होंने 2023 में एनसीसी के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (वाईईपी) में बांग्लादेश में देश का प्रतिनिधित्व किया था और बीटेक सीएसई के छात्र करण सिंह, जिन्होंने रिपब्लिक डे कैम्प 2023 और नई दिल्ली में हुई पीएम की एनसीसी रैली में भाग लिया था।

????????????????????????????????????

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *