सीजीसी लांडरां ने धूमधाम से मनाया टीचर्स डे सभी टीचर्स को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया

By Firmediac news Sep 5, 2023
????????????????????????????????????
Spread the love
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????

मोहाली 5 सितंबर (गीता)। सीजीसी लांडरां ने टीचर्स डे को धूमधाम से मनाने के लिए ‘यूफोरिया 2023‘ का आयोजन किया। इस खास अवसर पर फैकल्टी मेंबर्स के बहुमूल्य योगदान के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया गया। इसके साथ ही बहुत सी मनोरंजन से भरपूर गतिविधियां, गेम्स, कल्चरल प्रेजेंटेशन का भी आयोजन किया गया। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी और बायोटैक्नोलोजी के 222 फैकल्टी मेंबर्स की सर्वोत्तम शिक्षण अधिगम प्रक्रियाओं के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उनकी असाधारण सेवा और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। 30 टीचर्स को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानति किया गया और 50 से ज्यादा शिक्षकों की रिसर्च, इनोवेशन और पेटेंट फाइलिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ठ उपलब्धि हासिल करने के लिए सराहना की गई।
इस भव्य कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए में सीजीसी लांडरां के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू, प्रेसीडेंट रशपाल सिंह धालीवाल भी उपस्थित हुए। उन्होंने सभी टीचर्स को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उनके साथ कैंपस डायरेक्टर डॉ. पी.एन. रीषिकेशा और सीजीसी लांडरां के डायरेक्टर्स और डीन भी उपस्थित हुए। सभी टीचर्स की सराहना करते हुए चेयरमैन सतनाम सिंह संधू ने कहा, ‘टीचर्स डे पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह हमें अपने शिक्षकों को धन्यवाद देने और सम्मान करने का अवसर देता है, जो छात्रों के सशक्तिकरण में प्रमुख भूमिका निभाते है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रुप में मनाए जाने वाला इस उत्सव से हमें उनके जीवन और उदाहरण से सीखते रहना चाहिए। मैं संस्थान की दशकों से चली आ रही विरासत को मजबूत करने के लिए सीजीसी लांडरां में अपने सभी टीचर्स को भी धन्यवाद देता हूं। मैं आप सभी को प्रोत्साहित करुंगा कि आप प्रेरित रहें और शिक्षा क्षेत्र की तेजी से विकसित हो रही गतिशीलता और आवश्यकताओं के साथ तालमेल बिठाने के लिए नियमित रुप से खुद को प्रशिक्षित करते रहें।‘कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया। बेस्ट टीचर अवार्ड से पाने वाले टीचर्स थे प्रोफेसर हरविंदर सिंह, प्रोफेसर डॉ शैलजा झांब, प्रोफेसर डॉ अमनप्रीत कौर, प्रोफेसर मोनिका ताखी, प्रोफेसर डॉ मंजीत सिंह, प्रोफेसर डॉ सिमरप्रीत कौर, प्रोफेसर डॉ अभिषेक शर्मा, प्रोफेसर डॉ ज्योति सिंह, प्रोफेसर डॉ बलजिंदर कौर, प्रोफेसर डॉ बबीता बांगा, प्रोफेसर डॉ प्रवीण सिंगला, प्रोफेसर हिमांशु गोगिया, प्रोफेसर डॉ आदित्य कुमार तथा अन्य।।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *