सीजीसी लांडरां में आयोजित आईकेजीपीटीयू इंटर कॉलेज वेटलिफटिंग, पावरलिफटिंग और बेस्ट फिजिक टूर्नामेंट का सफल समापन

By Firmediac news Nov 6, 2023
Spread the love
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????

मोहाली 6 नवंबर (गीता)। चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (सीजीसी), लांडरां, में आईकेजीपीटीयू इंटर कॉलेज वेटलिफटिंग, पावरलिफटिंग और बेस्ट फिजिक टूर्नामेंट का समापन हुआ। हर साल आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में जीएनडीईसी लुधियाना, डीएवीआईईटी जालंधर, एलकेसीटीसी जालंधर, आरआईईटी फगवाड़ा, सीजीसी झंजेड़ी सहित कई अन्य कॉलेजेज की भागीदारी देखी गई। टूर्नामेंट में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के साथ आईकेजीपीटीयू के पर्यवेक्षकों के रुप में श्री के.डी.एस. नागरा और श्री कमलदीप सिंह ने उपस्थित होकर टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाई।
सीजीसी लांडरां ने वेटलिफटिंग कंपीटीशन में 38 पाईंट्स के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं डीजीसी खरड़ ने 17 पाईंट्स के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। पावरलिफटिंग कंपीटीशन में सीजीसी लांडरां ने 31 पाईंट्स के साथ पहले स्थान की बाजी मारी और सीजीसी झंजेड़ी ने 10 पाईंट्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। आरआईईटी फगवाड़ा 10 पाईंट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहा। तीसरे दिन पर आयोजित हुए बेस्ट फिजिक कंपीटीशन में, एलकेसीटीसी जालंधर ने 11 पाईंट्स के साथ विजेता का ताज अपने नाम किया। दूसरे और तीसरे स्थान पर सीजीसी लांडरां और सीजीसी झंजेड़ी रहे। सभी विजेताओं को मेडल्स और ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *