मोहाली 12 अप्रैल ( गीता ) । चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (सीजीसी) लांडरां में बैसाखी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों और संकाय सदस्यों ने आनंदमय समय बिताया। पगड़ी बांधना, सोहनी गुत, संगीतमय जुगलबंदी, बेस्ट मुटियार और बेस्ट गबरू जैसी प्रतियोगिताओं के अलावा प्रतिभाशाली सीजीसी छात्रों द्वारा झूमर, मालवई गिद्दा, राजस्थानी नृत्य सहित लोक गीतों और नृत्यों से युक्त एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सहजप्रीत सिंह ने पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता जीती, जबकि गुरलीन कौर और हरलीन ने सोहनी गुत प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार साझा किया। गुरसिदक ने बेस्ट गबरू का खिताब जीता जबकि दीक्षा को बेस्ट मुटियार का ताज पहनाया गया।