सीजीसी लांडरां में 23वें शैक्षणिक सत्र की शुभ शुरुआत पर अखंड पाठ का आयोजन किया गया

By Firmediac news Jul 7, 2023
????????????????????????????????????
Spread the love
????????????????????????????????????

मोहाली 7 जुलाई (गीता)। नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले सीजीसी लांडरां कैंपस में ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन गया। आज इस तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया, जिसके बाद गुरु का कीर्तन और गुरु के लंगर का आयोजन किया गया। इस सुखद अवसर पर सीजीसी लांडरां के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू, प्रेसीडेंट रशपाल सिंह धालीवाल, उनका परिवार तथा सीजीसी के फैकल्टी मेंबर्स और सभी कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने नतमस्तक होकर सफल अकादमिक सत्र के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम के समापन के बाद सीजीसी लांडरा के चेयरमैन सतनाम सिंह संधू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘नए शैक्षणिक सत्र की इस शुभ शुरुआत पर हम संकल्प लें, कि पिछले सत्रों के अनुभवों से सीखने और उनका उपयोग अपनी मूल्य प्रणाली और 22 वर्षों की विरासत को मजबूत करने और इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस वर्ष के विजन पर उन्होंने कहा, ‘एक संस्थान के रुप में उच्च लक्ष्य निर्धारित करना और हर साल बेंचमार्क्स हासिल करना हमारे डीएनए में है। यही चीज है जो हमें प्रेरित करती है कि हम आगे बढ़े और नई मिसाल बनाएं। नए शैक्षणिक सत्र मे ंहम सभी क्षेत्रों में प्रगति सुरिश्चित करते हुए क्वालिटेटिव ग्रोथ यानी गुणात्मक विकास पर ज्यादा ध्याद देंगे। सतनाम सिंह संधू और रशपाल सिंह धालीवाल ने नई उपलब्धियों, नई सीख के साथ अच्छे प्लेसमेंट और करियर विकास से भरे एक और फलदायी वर्ष के लिए फैकल्टी और छात्रों को शुभकामनाएं दी।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *