सौंदर्य प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज इंडिया दिवा क्वीन 2023 सीजन-18 आयोजित

By Firmediac news Jul 24, 2023
Spread the love

मोहाली 24 जुलाई (गीता)। ब्यूटी पेजेंट श्मिस एंड मिसेज इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल ऑफ द दिवा क्वीन 2023 सीजन-18 रॉयल पार्क रिजॉर्ट, मोहाली में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। प्रतियोगिता एमएस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत की गई थी और मीत संधू व साइमन कंबोज ने इसका आयोजन किया था। शो का निर्देशन अल्पा शाह ने किया था। इसकी सेलिब्रिटी जूरी में मोनाली मुले, डॉ रुचिता सावंत, शिवानी कौशल और काजल खंडेलवाल शामिल थीं। शो का संचालन विक्रम कुमार ने किया। विजेताओं को ताज और उपहारों के अलावा गाने और वेब सीरीज में काम करने का मौका भी दिए जाएंगे। शोस्टॉपर थीं डॉ. अर्पण प्रीत और डॉ. नेहा शिवरान। शो की विजेताओं में आमरीन चड्ढा (मिस इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल ऑफ द दिवा क्वीन), लोपामुद्रा साहू (मिसेज इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल ऑफ द दिवा क्वीन) तथा नाशिमा परवीन (मिसेज यूनिवर्स इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल ऑफ दि क्वीन)।

कीर्ति मिश्रा नारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, जबकि वीआईपी अतिथि थीं जानकी मुखी। प्रिया तिवारी, पंजाब सिंह चीमा, किरणदीप कौर, मेधा दुआ और ब्रांड एंबेसडर दिशी भटनागर जैसी मशहूर हस्तियों की उपस्थिति से शाम का ग्लैमर बढ़ गया। आयोजक मीत संधू ने कहा, हम कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी अतिथियों के बहुत आभारी हैं। सह-आयोजक साइमन ने कहा, “हमें लगता है कि हर महिला को अपने सपने पूरा करने का मौका मिलना चाहिए। मिस और मिसेज इंडिया दिवा क्वीन नारीत्व व सौंदर्य का जश्न मनाने का हमारा तरीका है। मुझे कई गृहिणियों और कामकाजी महिलाओं को प्रतियोगिता में भाग लेते देखकर खुशी हुई। लोगों को उनके सपने साकार करने के लिए मंच उपलब्ध कराना हमारे लिए खुशी की बात है। ग्लैमर से भरे कार्यक्रम में डॉ. मोनिका फौगाट, हरप्रीत कौर, शिवांगी परब, कोमल टंडन, नम्रता मलिक, नीलिमा लहरे, पूजा सिंह, अंजू यादव, दीप्ति सिंह, श्रेया दशपुते, श्वेता खन्ना की उपस्थिति ने चार चांद लगा दिए। ईवेंट पार्टनर थे राकेश राणा, मीडिया मंत्रा पीआर एंड एडवरटाइजिंग के मुकेश चैहान और निशा प्रधान। प्रतिभागियों का मेकअप खुशबू, ज्योतिका, अर्चना, मीनाक्षी, सीमाब अली, तबस्सुम अली, रुद्राक्षी, शबनम, सबा, रजनी और नजमा ने किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *