मोहाली 6 सितंबर (गीता)। मोहाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलवंत सिंह और लायंस क्लब पंचकुला प्रीमियर ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्कूलों में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस बीच, क्लब द्वारा इस वर्ष का 12वां नेत्र परीक्षण शिविर राजकीय प्राथमिक स्मार्ट सेंटर स्कूल झिउरहेड़ी, नडियाली और गांव शफीपुर के स्कूल में आयोजित किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के सचिव इकेशपाल सिंह ने बताया कि इस मौके पर कुल 180 विद्यार्थियों की जांच की गई और जिन विद्यार्थियों की आंखों में खराबी पाई गई उन्हें आगे की जांच के लिए रेफर कर दिया गया। शिविर के दौरान प्रोजेक्ट चेयरपर्सन डॉ. एस एस भामरा अध्यक्ष दिनेश सचदेवा, कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह, अंग्रेज सिंह, अमरजीत सिंह, जसपाल सिंह मटौर, अकबिंदर सिंह गोसल ,जगदेव शर्मा ने शिविर के दौरान विशेष जिम्मेदारी निभाई।