स्टार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हर्षो उल्लास के साथ मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
राधा-कृष्ण वेशभूषा में बच्चों ने अलग-अलग प्रस्तुतियां पेश कर मन मोहा
मोहाली 7 सितंबर (गीता)। मोहाली के सैक्टर-69 स्थित स्टार पब्ल्कि स्कूल में भगवान कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान स्कूल के विद्यार्थी और स्टाफ ने अलग अंदाज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया और अलग-अलग प्रस्तुतियां दे कर सभी का मन मोह लिया । इस मौके स्कूल के चेयरमैन केके चौधरी और स्कूल प्रिंसीपल श्रीमति वीना चौधरी ने बताया कि स्कूल के कक्षा नर्सरी, एल.के.जी., यू.के.जी. के छोटे बच्चे राधा और कृष्ण की तरह तैयार हो कर आए और उन्होंने वैसी ही भूमिका निभाई जैसी राधा और कृष्ण ने निभाई थी। छात्रों ने वैसे ही खेल खेले जैसे भगवान कृष्ण अपने बचपन में खेला करते थे। सभी बच्चे भगवान कृष्ण और राधा की तरह सजे हुए थे और सभी विद्यार्थियों ने खूब आनंद उठाया। स्कूल की प्रिंसिपल वीना चौधरी ने स्कूल के सभी छात्रों को भगवद गीता में उल्लिखित भगवान कृष्ण की शिक्षाओं का पालन करने की सलाह दी।