स्टार पब्लिक स्कूल ने शिक्षक दिवस को गोल्ड स्टार परिवार की तरह मनाया
पुराने अध्यापकों को भी किया आमंतिरत, सभी ने स्कूल मैनेजमेंट के प्रयासों की सराहना की
मोहाली 6 सितंबर (गीता)। मोहाली के सैक्टर-69 स्थित स्टार पब्लिक स्कूल ने हर बार की तरह इस बार भी शिक्षक दिवस स्टार परिवार की तरह मनाया और शिक्षक दिवस आने से पहले हर बार की तरह इस बार भी सभी अध्यापकों को जो स्कूल में जा चुके हैं और कहीं और भी कार्यारत हैं उनको भी आमांतिरत किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के बारें में जानकारी देते हुए स्टार पब्लिक स्कूल मोहाली के चेयरमैन व एमडी केके चौधरी ने बताया कि स्कूल हर बार शिक्षक दिवस मनाता है और इस दिन अध्यापकों के लिए खास दिन के चलते खास प्रोग्राम आयोजित किया जाता है और सभी को गोल्ड स्टार परिवार सदस्य की उपाधि से नवाजा जाता है, उन्होंने बताया इस बार के कार्यक्रम में स्कूल में लगभग 45 अध्यापकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और स्कूल प्रबंधन की ओर से कई अध्यापक ऐसे थे जो कई वर्षो के बाद इस मौके पर मिले और एक दूसरे से अपने सुख, दुःख सांझा किया। केके चौधरी ने बताया कि स्कूल प्रिंसीपल श्रीमति वीना चौधरी की ओर से सभी अध्यापकों को दोहपर का लंच करवाया गया और आदरपूर्वक सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गई। इस दौरान सभी अध्यापकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य और उन्हें एक अच्छे इंसान बनाने की शपथ भी ली।शिक्षक दिवस मौके आयोजित गोल्ड स्टार परिवार मैंबर कार्यक्रम एक यादगार बन गया।