मोहाली 29 मई (गीता)। मोहाली में खिलाडियों में राॅलर स्केटिंग खेल के प्रति उत्साह भरने के लिए स्पीडिंग अर्थिंग एकैडमी के बैनर तले आयोजित राॅलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भारी संख्या में खिलाडियों ने हिस्सा लिया और माहिर कोचों के मार्ग दर्शन में प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीनियर कोच अमनबीर सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 550 विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडियों ने हिस्सा लिया जबकि 1200 से उपर के करीब आम पब्लिक उपस्थित रही जिनके लिए स्पीडिंग अर्थिंग एकैडमी के सहयोग से अटूट लंगर लगाया गया। जबकि सुखबीर मैडीकोज की ओर से मैडीकल कैंप भी आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में खिलाडियों का हौंसला बढाने और विजयी खिलाडियों को पुरकिरत करने के लिए स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह ने अपनी टीम के साथ शिरकत किया और एकैडमी के पदाधिकारियों द्वारा नेक ग्राउंड की मांग को भी पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान विशेष तौर पर हरदेव सिंह रिटार्यड एसीए पुडृडा एवम देश भगत यूनिवर्सिटी के सहयोग से लोगों को फ्री में पौधे वितरित किए गए और लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की बात की गई।इस दौरान एकैडमी पदाधिकारियों ने चैंपियनशिप को सफल बनाने में विशेष तौर पर सहयोग देने वाले स्टेज संचालिका मैडम जगमीत कौर,रमनप्रीत सिंह, एडवोकेट मंदीप कौशिक,प्रितपाल सिंह,अमनसंधू, कुलविंदर लाडी,मनोज गुप्ता,जगदीश कंबोज,जोशफदीप सिंह,समाज सेविका वरिंदर कौर,शशी यादव, सुमन,मीना , गुरजीत,शालिनी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कोच अमनबीर सिंह और उनकी समूची टीम ने कहा िक वह सभी सहयोगियों का तहदिल से आभार व्यक्त करते हैं और उनका प्रयास रहेगा कि वह विधायक और पार्षद रमनप्रीत कौर कुंभडा और आप आगू हरमेस सिंह कुंभडा के आपार सहयोग से आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता करवाए ताकि खिलाडियों को इसे मुकाबलों में अपने आप को साबित करने का मौका मिल सके।