स्वतंत्र लेखक मंच पर चैत्र स्वयोग नवरात्र दोहा गायन बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया’

By Firmediac news Apr 18, 2024
Spread the love

 

मोहाली 18 अप्रैल ( गीता ) । स्वतंत्र लेखक मंच-अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम पर चैत्र स्वयोग नवरात्र दोहे गाकर हर्षोल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
मंच के संस्थापक डॉक्टर विनोद वर्मा दुर्गेश “मुकुंद” के दिशा निर्देश, अध्यक्षा डॉ दवीना अमर ठकराल “देविका” के नेतृत्व व छंदाचार्य घनश्याम सिंह किनियां की अध्यक्षता में विस्तृत कार्यक्रम को साकार रूप दिया जा सका। मैया रानी के नौ रूपों का वर्णन एवं स्तुतिगान दोहा छंद में प्रत्येक दिन अलग अलग रंग के परिधान में, वीडियो प्रस्तुति देकर, मंच को भक्तिभाव से सराबोर किया गया। मंच से जुड़े माँ के भक्त रचनाकारों ने पूर्ण मनोयोग, श्रद्धा-भक्ति व समर्पण भाव से इस दुष्कर से लगने वाले कार्य को आपसी सहयोग से सरलता से सम्पूर्ण किया गया। प्रतिदिन मंच संचालकों ने आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रेषित की और सभी रचनाकारों ने उस रूप रेखा को मूर्तरूप देने में अपनी सारी क्षमता और रचना धर्मिता लगा दी। अभिकल्प प्रभारी नीरजा शर्मा “अवनि” व सुनील भारती आजाद “सौरभ”ने समयबद्धता से नयनाभिराम पोस्टर व कोलाज तैयार कर दिए। 9 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024 तक चलने वाले आयोजन का व्यौरा कुछ इस प्रकार था जिसमें प्रथम नवरात्र माँ शैलपुत्री, मंच संचालिका बिटिया अमिता गुप्ता नव्या “सुरभि सभी रचनाकारों के साथ पीला रंग पहनकर उपस्थित हुईं, 31 रचनाकारों की सहभागिता व 21 वीडियोस की प्रस्तुतियां आयी। द्वितीय नवरात्र माँ ब्रह्मचारिणी मंच संचालिका बिटिया एकता गुप्ता काव्या ”महक” पसंदीदा रंग हरा, 28 रचनाकारों की सहभागिता, 22 वीडियोस की प्रस्तुतियां आयी। तृतीय नवरात्र माँ चंद्रघंटा मंच संचालक सुरेशचन्द्र जोशी ”सहयोगी” पसंदीदा रंग स्लेटी, 29 रचनाकारों की सहभागिता, 20 वीडियोस की प्रस्तुतियां आयी। चतुर्थ नवरात्र माँ कुष्मांडा संचालिका सुमन किमोठी “वसुधा” पसंदीदा रंग नारंगी, 20 रचनाकारों की सहभागिता 16 वीडियोस की प्रस्तुतियां आयी। पंचम नवरात्र माँ स्कंदमाता मंच संचालक फूलचंद्र विश्वकर्मा “भास्कर” पसंदीदा रंग श्वेत, 30 रचनाकारों की सहभागिता 21 वीडियोस की प्रस्तुतियां आयी। षष्टम नवरात्र माँ कात्यायनी मंच संचालिका कमला उनियाल ”मृगनयनी” पसंदीदा रंग लाल, 25 रचनाकारों की सहभागिता 17 वीडियो की प्रस्तुतियां आयी। सप्तम नवरात्र माँ कालरात्रि मंच संचालक संजीव भटनागर “सजग” पसंदीदा रंग नीला 23 रचनाकारों की सहभागिता 17 वीडियो की प्रस्तुतियां आयी। अष्टम नवरात्र माँ महागौरी मंच संचालिका रेखा पुरोहित “तरंगिणी” पसंदीदा रंग गुलाबी, 22 रचनाकारों की सहभागिता, 16 वीडियोस की प्रस्तुतियां आयी। नवम नवरात्र माँ सिद्धिदात्री मंच संचालक सुमित जोशी राइटर जोश पसंदीदा रंग बैंगनी, 23 रचनाकारों की सहभागिता 20 वीडियोस की प्रस्तुतियां आयी। प्रतिदिन औसतन 25 रचनाकारों की सहभागिता व 20 रचनाकारों की अनवरत वीडियोस से आयोजन को गति मिली व आयोजन अविस्मरणीय बन गया। जो रचनाकार वीडियोस प्रेषित नहीं कर पाए उनकी सहभागिता भी रेखांकित करने योग्य रही। मंच अध्यक्षा/संचालिका/ संयोजिका डॉ दवीना अमर ठकराल ”देविका” ने बताया कि स्वतंत्र लेखन मंच परिवार का हर सदस्य कर्तव्यनिष्ठ, कर्तव्य परायण, समर्पित, नियमित व मंच के प्रति प्रतिबद्धित है। यही है स्वतंत्र लेखन मंच के हर आयोजन की सफलता का राज। आयोजनों की श्रृंखला में भविष्य में नव सोच से नव आयोजन लेकर आने को संकल्पित है ”हम सब” क्योंकि “हम साथ-साथ हैं”।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *