मोहाली 22 अक्तूबर । मोहाली फेज 1 की श्री रामलीला एवं दशहरा कमेटी की रामलीला मंचन के 9वें रात्रि में लंका दहन का मंचन किया गया। हनुमानजी सब बाधाओं को पार करते हुए लंका पहुंचे। विभीषण से मुलाकात के दौरान उन्हें अशोक वाटिका के बारे में पता चला। हनुमानजी ने अशोक वाटिका में पहुंचकर सीताजी को श्रीराम के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने अशोक वाटिका में खूब उत्पात मचाया। अशोक हनुमान अशोक वाटिका पहुंचे और अशोक वाटिका में सारे फलों को तोड़ कर पेड़ों को भी गिरा दिया। जब रावण को सूचना पहुंचाई गई की अशोक वाटिका में कोई वानर आ गया है जो बाग को उजाड़ रहा है। रावण की आज्ञा से हनुमान जी को बांधकर रावण के समक्ष ले जाया गया। रावण ने कहा वानर को उसकी पूंछ से ज्यादा प्यार होता है। वानर की पूंछ में आग लगा दी गई। हनुमान जी ने अपनी जली हुई पूंछ से लंका में आग लगा दी। हनुमानजी की पूंछ में आग लगाने पर उन्होंने सारी लंका ही जला डाली और फिर श्रीराम के पास पहुंचकर सीताजी का संदेश सुनाया। कमेटी के प्रधान आशु सूद ने बताया की अशोक वाटिका और लंका दहन को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान हनुमान के किरदार में गौरव, राम के किरदार में प्रतीक, लक्ष्मण के किरदार में संदीप राणा सहित अन्य कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तिति दी।