मोहाली 26 नवंबर (गीता)। हाउसफेड कॉम्प्लेक्स ग्रुप 2 सेक्टर 79 मोहाली की रविवार को वार्षिक आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मोहन लाल ने की, जिसमें सभा के कार्यकारिणी समिति सदस्य विजय चौधरी उपाध्यक्षकृष्ण लाल, धर्मपाल, सुशील ढींगरा, श्रीमती पिंकी एवं श्रीमती सीमा चंदेल उपस्थित थे। बैठक में समूह सभा सदस्यों ने भाग लिया जिसमें समिति द्वारा किये गये कार्यों की उपलब्धियों को बताया गया । इन उपलब्धियों में मुख्य रूप से सुरक्षा गेट रूम का नवीनीकरण एवं पेट आदि का कार्य, सुरक्षा गेट पर स्वचालित बूम बैरियर एवं पार्किंग समस्या का समाधान शामिल था। ऐसा करने के लिए मायगेट ऐप सदस्यता आवश्यक है। सभी सीढ़ियों पर रोशनी की व्यवस्था की गई, इसके अलावा दिवाली के मौके पर पूरे परिसर में लाइटिंग की गई थी। परिसर की साफ-सफाई बेहतर की गयी । सोसाइटी पदाधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के लिए सभी फायर उपकरण लगाए गए थे। अग्नि सुरक्षा के लिए लगाई गई पानी की टंकी की मरम्मत कराई गई। सभी छतों की सफाई की गई और पानी की टंकी के वाल्व बदले गए। सभा गेट और भवन के दोनों ओर तथा सभा भवन के शेष पेंट पर फ्लेक्स बोर्ड बनाने का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान सभा में उपस्थित सदस्यो की ओर से अपनी बात बडी गंभीरतापूवर्क रखी जिन्हें सोसाइटी पदाधिकारियों ने गहराई के साथ सुना और विचार-विमर्श करने के बाद आश्वासन दिलाया कि मौजूदा पदाधिकारी सोसाइटी और सोसाइटी के लोगों के हितों को ध्यान में रख कर की पहले की भांति काम करेंगें ।