मोहाली 2 मई ( गीता ) । मोहाली के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल की सीनियर हिन्दी अध्यापिका को वीना रानी गर्ग को 28 साल छह महीने लगभग की शानदार सेवाओं के बाद उनको रिटायर किया गया। इस मौके स्कूल प्रबंधकों की ओर से रिटायरमेंट मौके पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की मौजूदा समूह टीचिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित था।
इस दौरान स्कूल प्रिंसीपल संधा शर्मा ने कहा कि हिन्दी अध्यापिका वीना रानी गर्ग ने पूरी ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ सदैव समर्पित भावना के साथ स्कूल के बच्चों को शिक्षा प्रदान किया और सभी स्कूल स्टाफ से परिवार जैसा माहौल बना कर रखा, जिसके चलते आज उनकी विदाई पार्टी पर एक ओर जहां खुशी भी है, वहीं उनके स्कूल से जाने का गम भी है। स्कूल प्रिंसीपल ने समूह स्टाफ के साथ वीना रानी गर्ग को सम्मान पतर भेंट करके सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस दौरान वीना रानी गर्ग के परिवार से पहुंचे सुरेश कुमार गर्ग,नेहा गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की ओर से स्कूल प्रिंसीपल एवम समूह स्कूल स्टाफ का तहदिल से धन्यवाद भी किया गया।