बब्बी बादल ने अपना जन्मदिन आश्रम की लड़कियों के साथ मनाया

By Firmediac news Aug 29, 2023
Spread the love

मोहाली 29 अगस्त (गीता)। आम आदमी पार्टी के सीनियर यूथ लीडर हरसुखिंदर सिंह बब्बी ने अपना जन्मदिन ज्योति सरूप कन्या अनाथालय की बच्चियों के साथ मनाया। इस मौके पर बब्बी बादल ने कहा कि आज समाज की गति बहुत तेज हो गई है और लोग केवल अपने तक ही सीमित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने राजनीतिक व्यस्तताओं से समय निकाल कर हर साल इन लड़कियों के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं। इससे उन्हें बहुत अच्छा आनंद महसूस होता है । बब्बी बादल ने कहा कि आश्रम की लड़कियां कभी भी अपने आप को अनाथ न समझें क्योंकि उनके भाई और माता-पिता होने के नाते मैं उनकी हर संभव मदद के लिए हमेशा मौजूद रहंूगा। इस अवसर पर डॉ. हरमिंदर सिंह, जगतार सिंह घडूआं, रणजीत सिंह बराड़, नरिंदर सिंह मैनी, हरबंस सिंह, चनप्रीत सिंह बडाली, नेतर सिंह, निर्मल खान पडियाला, कश्मीरा सिंह, दलजीत सिंह बंटी, फौेजी बडाली, स्वर्ण सिंह बागा, गुरुमीत सिंह लंबरदार, दीपू, हरजीत सिंह, जरनैल सिंह हेमकुंट, जवाला सिंह, करनैल सिंह, रणजीत सिंह, सोहन सिंह बंटी, दलजीत सिंह, मनदीप सिंह, रघबीर सिंह, विक्रमजीत सिंह, इंदरजीत कौर, महिंदर सिंह, रणधीर सिंह, लखवीर सिंह, कंवलजीत सिंह, हरदीप सिंह बाथ, सुखमंतर सिंह, विक्की खरड़, कुलवंत सिंह, विक्रमजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, अवतार सिंह, रोबिन, एकमजीत सिंह आदि मौजूद थे।

 

 

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *