12 अक्टूबर से होगा रामलीला का मंचन, लाइट एंड साउंड के जरिए होगी असम राम जीवन की अनुभूति

By Firmediac news Aug 20, 2023
Spread the love


श्री रामलीला एवं दशहरा कमेटी कार्यकारिणी सदस्यों की हुई बैठक
रामलीला मंचन में होने लगी डिजिटल क्रांति, लाइट एंड साउंड शो का होगा इस्तेमाल

मोहाली 20 अगस्त (गीता)। मोहाली फेज-1 की श्री रामलीला एंव दशहरा कमेटी की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक शनिवार को हुई जिसमें 24 अक्टूबर को तक चलने वाले रामलीला के संबध में कई विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस साल की रामलीला 12 अक्टूबर से शुरू की जाएगी साथ ही रामलीला की रिर्हसल 22 अगस्त से शुरू होगी।
कमेटी के प्रधान आशु सूद ने बताया कि कोरोना की वजह से पिछले कुछ सालों में रामलीला के मंचन में बहुत से बदलाव हुए है। रामलीला के मंचन में एक डिजिटल क्रांति देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल प्रणाली को और आगे बढ़ाते हुए इस बार की रामलिला में विशेष सांउड और मुजिक टरैक का इस्तेमाल किया जाएगा साथ ही दर्शकों को श्री राम की लीला से और बेहतर तरीके से जौड़ा जा सके इसके लिए विशेष लाइटों की व्यवस्था की जाएगी। आशु सूद ने बताया की उनकी रामलीला कमेटी मोहाली की सबसे ऐतिहासिक कमेटी है जो पिछले कई सालों से लगातार श्री राम की लीला को समाज के सामने लेकर आती है ताकि आज का समाज आधुनिकता की दौर में अपने इतिहास से जुड़ा रहे।
बैठक में लीला मंचन के दौरान सड़क, बिजली व सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। बैठक में उपाध्यक्ष प्रतीक कपूर, महासचिव कमलदीप शर्मा, संयुक्त सचिव संदीप राणा, प्रेस सचिव प्रिंस मिश्रा, केशियर यूपिंदर सिंह, कार्यकारी सदस्य गौरव आदि मौजूद थे।
बॉक्स–
विशेष लाइट एंड सांउड के माध्यम से दर्शक जुड़ेंगे श्री राम की नगरी से
इस बार रामलीला के मंचन के दौरान विशेष प्रकार की लाइटों का इस्तेमाल किया जाएगा जिस से भरत मिलाप और राम लक्ष्मण वनवास जैसे दृश्यों के दौरान दर्शकों को असल रामायण का अनुभव होगा। साथ ही मुजिक टरेक का इस्तेमाल किया जाएगा जिसे रामलीला के मंचन के दौरान लाइव इफेक्ट देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *