18 फर्जी फाइनेंस कंपनियों का मालिक बन कर 15 सदस्यीय अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश’10 आरोपी गिरफ्तार’ ’एक करोड़ रुपये, 270 ग्राम सोना, 20 एटीएम, 20 चेकबुक, 40 मोबाइल फोन, 50 सिम कार्ड, 15 कंप्यूटर सेट और 3 लग्जरी कारें’ बरामद

By Firmediac news Jun 14, 2023
Spread the love

मोहाली 13 जून (गीता)। मोहाली पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर फर्जी कंपनियां चलाने और ठगी मारने वाले एक बडे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 10 अंतराज्यीय सदस्यों को गिरफ्तार’ करने में बडी सपफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से ’एक करोड़ रुपये, 270 ग्राम सोना, 20 एटीएम, 20 चेकबुक, 40 मोबाइल फोन, 50 सिम कार्ड, 15 कंप्यूटर सेट और 3 लग्जरी कारें’ भी बरामद की है।
उपरोक्त मामले में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान मोहाली के एसएसपी डा संदीप गर्ग ने बताया कि मोहाली पुलिस, पंजाब सरकार और डीजीपी के दिशा-निर्देशों पर नशा तस्कर, स्नैचिंग विरोधी और गैंगस्टर मुहिम दौरान कार्रवाही की है ।
उन्होने बताया कि उक्त सफलता में अमनदीप सिंह बराड़, पुलिस कप्तान (जांच), मोहाली और गुरशेर सिंह संधू, पुलिस उप कप्तान (जांच), मोहाली, शिव कुमार प्रभारी सीआईए स्टाफ मोहाली के अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों का हाथ है । उन्होंने बताया कि 8 जून को थाना क्षेत्र के जीरकपुर क्षेत्र में एक अंतर्राज्यीय गिरोह, जिसने भारत के भोले-भाले लोगों को फर्जी फाइनेंस कंपनियों के नाम पर कम ब्याज पर कर्ज देने का झांसा देकर . प्रोसेसिंग फीस और फाइल चार्ज के नाम पर पैसे वसूल कर ठगी करता था। थाना जीरकपुर क्षेत्र से इस गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420,406,465,466,467,468,471,474 के तहत थाना जीरकपुर में मामला दर्ज किया गया था।
एसएसपी मोहाली ने बताया कि गिरोह के 10 सदस्य अमित कुमार पुत्र राम लुबया निवासी जालंधर कुंज कपूरथला रोड थाना बावा खेल जिला जालंधर निवासी बॉलीवुड हाइट्स-2 पीर मुछला थाना ढकोली जिला मोहाली, संजीव है. कुमार पुत्र प्रभ दयाल कलदेवली गली गांधी मोहल्ला थाना शहर फाजिल्का जिला फाजिल्का थाना, रूपेश कुमार उर्फ हेमंत कुमार उर्फ रोहित कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी निकट प्राण स्वीट्स फैक्ट्री माधो नगरी थाना शहर फाजिल्का जिला फाजिल्का हॉल निवासी सेक्टर-15 पंचकूला, शिव प्रकाश मिश्र पुत्र रामकिरपाल मिश्रा निवासी निकट प्राथमिक विद्यालय ग्राम जुरा पट्टी थाना कुरेभार जिला सुलतानपुर यूपी, करण दहिया पुत्र बलराज सिंह निवासी भगत सिंह नगर थाना शहर सरसा जिला सरसा हरियाणा, भवन सिंह पुत्र नरपत सिंह निवासी मोचिया वाली गली न्यू रोड थाना शहर जोधपुर जिला जोधपुर राजस्थान, उमेश चंद्र सोनी पुत्र हरभजन लाल सोनी निवासी न्यू करतार नगर थाना संभाग जिला जालंधर, करण नायर पुत्र राज कुमार नायर निवासी फेस-1 ग्रीन एवेन्यू एमएस फार्म पैलेस के पास, थाना बस्ती बावा खेल जिला जालंधर, अर्जुन नायर पुत्र राज कुमार नायर निवासी फेस-1 ग्रीन एवेन्यू एमएस फार्म पैलेस के पास , थाना बस्ती बावा खेल जिला जालंधर, अजय कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी, सेक्टर-52 चंडीगढ़, थाना सेक्टर-61 चंडीगढ़ यू.टी. गिरफ्तार के रूप् में हुई है जिनको पुलिस ने गिरफतार करने में सपफलता हासिल की है।
बाक्स
’फर्जी कंपनियों के नाम
मोहाली पुलिस ने निज आरोपियों को गिरपफृतार किया और गिरोह का पर्दापफाश किया है उनके द्वारा बनाई गए फर्जी कंपिनयां पुलिस के मुताबिक जिनमें ’दक्षिण राजधानी,फॉर्च्यून फाइनेंस एंड लीजिंग,केवी फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट कंपनी,मेघ,सुचित्रा,बेल इंडिया,वायुदूत फाइनेंस एंड लीजिंग,पुराण,एब्सोल्यूट लीजिंग एंड फाइनवेस्ट कॉर्पोरेशन,प्रथम क्षितिज राष्ट्रीय सेवा,अंकित बिजनेस सॉल्यूशंस,वेसन फाइनेंस एंड लीजिंग कंपनी,देवयानी इंटरनेशनल सर्विसेज,सीकर हाइट्स इंडिया,इंडो एशिया कैपिटल,क्रेडिट खोज धन प्रबंधन सेवाएं,हेमंत,एयूएस एडटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का नाम शामिल है।
घटना का तरीका-
एसएसपी मोहाली ने बताया कि डोजियन की फर्जी कंपनी के ऑफिस के दो शोरूम हुडानी एजेंसी, पटियाला रोड, जीरकपुर में दूसरी मंजिल के पास खोला गया था, जहाँ पहले यह पूरे भारत में अपनी नकली वित्त कंपनियों का विज्ञापन करता था, जो इन विज्ञापनों के माध्यम से भोले-भाले लोग फर्जी वित्त कंपनियों के हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करते थे। उन्हें अपनी शिकायतें बताएं तो भोले-भाले लोगों को कम ब्याज दर पर कर्ज देने की आड़ में लोन प्रोसेसिंग फीस और फाइल चार्ज की राशि को लेकर अपनी कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। इस तरह ये सभी आरोपी 2012 से जीरकपुर में बैठ कर मासूम लोगों से ठगी कर रहे हैं। इसके अलावा वर्ष 2008 में, उन्होंने इससे पहले ढिलो नाम की एक अन्य कंपनी का अधिग्रहण किया था। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के अभी तक 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके 5 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *